Prayagraj News: प्रयागराज के सहसों क्षेत्र में शनिवार को हाईटेंशन लाइन तार बदलते समय बड़ा हादसा हो गया. ब्रिज टावर गिरने से कई मजदूर नीचे दब गए. हादसे में एक मजदूर का पैर कटकर अलग हो गया.
Trending Photos
Prayagraj News: प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सरायइनायत थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन तार बदलते समय ब्रिज टॉवर वहां काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया. हादसे में एक मजदूर का पैर अलग हो गया. वहीं, दो और मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं. सभी मजदूर पश्चिम बंंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
हाईटेंशन लाइन तार बदलने का काम चल रहा था
जानकारी के मुताबिक, झूंसी क्षेत्र के सहसों में शनिवार को हाईटेंशन तार खींचने का काम चल रहा था. इस बीच तार खींचते समय ब्रिज टॉवर अचानक गिर गया. हादसे में एक मजदूर का पैर कट कर अलग हो गया. वहीं, दो मजदूर खंभे के नीचे दब गए. हादसे में 5 अन्य लोग भी गंभीर घायल हैं. घायल मजदूरों को प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आनन-फानन में अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
ऐसे हुआ हादसा
डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि राहत और बचाव कार्य चल रहा है. सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक का पैर कटकर अलग हो गया. अन्य दो की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है. पुलिस-प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि मशीन से तार खींचते समय टॉवर के अस्थिर होने की वजह से यह हादसा हुआ.
हादसे में ये मजदूर घायल
बताया गया कि सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के जिला मालदा टाउन के रहने हैं. हादसे में आमिर पुत्र भोंदू, कासिम पुत्र इदुवा, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर, अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख, सलीम व छोट्टन शामिल थे. सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सलीम व आमिर की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!