UP Police Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उप निरीक्षक (लिपिक) पदों पर भर्ती के लिए 10 नवंबर को टाइपिंग टेस्ट हुई थी. अब ऑनलाइन होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई.
Trending Photos
UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर छात्र काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. छात्र नोटिफिकेशन जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) के पदों पर भर्ती को लेकर खुशखबरी है. उप निरीक्षक (लिपिक) की लिखित परीक्षा को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षा ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन होगी.
कब होगी लिखित परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से उप निरीक्षक (लिपिक) पदों पर भर्ती के लिए 10 नवंबर को टाइपिंग टेस्ट हुई थी. अब ऑनलाइन होने वाली लिखित परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक लिखित परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.
यहां होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, उप निरीक्षक (लिपिक) की ऑनलाइन परीक्षा के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर साइंसेज रजत वूमेन कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट पंचवटी कमता अयोध्या रोड लखनऊ में होगी. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ 9 बजे उपस्थित होना होगा.
कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द
इसके अलावा योग्य अभ्यर्थी अपना पीएनओ नंबर और जन्मतिथि साथ लाना होगा. साथ ही पहचान पत्र के रूप में मूल विभागीय पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड लाना होगा. बता दें कि जल्द ही 52 हजार से अधिक कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
इन पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है. 52699 कांस्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर, 2833 जेल वार्डर के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड कई अहम बदलाव भी कर सकता है.
शारीरिक योग्यता
फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ लगानी होती है. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ लगानी अनिवार्य होती है.
Watch: कैसे हुई थी लखनऊ ACP के बेटे की मौत, सामने आया CCTV वीडियो