Meerut News: बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे याकूब कुरैशी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. सोमवार को पूर्व मंत्री के बेटे फिरोज उर्फ भूरा को हिरासत में लिया गया है, वह देश छोड़ने की फिराक में था.
Trending Photos
मेरठ: बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे याकूब कुरैशी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. सोमवार को पूर्व मंत्री के बेटे फिरोज उर्फ भूरा को हिरासत में लिया गया है, वह देश छोड़ने की फिराक में था. दिल्ली एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन टीम ने उसे दबोचा है. अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में याकूब कुरैशी का परिवार फंसा है. उसकी जमानत देश छोड़कर ना जाने की शर्त पर हुई थी. मेरठ पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था. थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
2022 का है मामला
साल 2022 में मेरठ के खरखौदा के अलीपुर में अलफहीम मीटेक्स लिमिटेड में मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के दौरान पुलिस को करीब 5 करोड़ रुपये का मीट मिला था. जिसमें 53 सैंपल के पास होने पर इस मीट को रिलीज किया गया. मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की परिवार की मुश्किलें बढ़ी थीं. पत्नी-बेटे समेत 17 पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
2022 में हुआ रिहा
याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज उर्फ भूरा को गाजियाबाद पुलिस ने वसुंधरा अपार्टमेंट से 2022 में गिरफ्तार किया था. मेरठ जेल में रहने के बाद भूरा को सिद्धार्थनगर जेल शिफ्ट किया गया था. तीन केस में बेल मिलने के बाद 2023 में उसको रिहा कर दिया गया था. उसकी जमानत देश छोड़कर ना जाने की शर्त पर हुई थी.
यह भी पढ़ें- Kanpur News: गजब की शातिर पत्नी ! एक नहीं, दो नहीं... तीन-तीन प्रेमियों संग मिलकर की पति की हत्या
यह भी पढ़ें- Agra News: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पांच जूते मारकर पंचायत में मौलाना ने रफादफा किया मामला
यह भी पढ़ें- Banda News: पत्नी का गला काट, सिर थाने लेकर पहुंचा था पति, अब कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा