UP Rain Alert: बारिश के बाद पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, लखनऊ समेत यूपी के इन शहरों ने ओढ़ी कोहरे की चादर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2569144

UP Rain Alert: बारिश के बाद पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, लखनऊ समेत यूपी के इन शहरों ने ओढ़ी कोहरे की चादर

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. कई शहर कोहरे के अंधेरे में डूबे हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई है. जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

UP Rain Alert

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठिठुरन बढ़ने लगी है. कई जगहों पर ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है. हालांकि, दिन में धूप निकल रही है. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम करवट लेने को तैयार है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में 26 और 28 दिसंबर के दौरान बारिश हो सकती है. वहीं, 22 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह और देर रात कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहेगा.

मौसम विभाग की मानें तो 23 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 और 25 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम तो साफ रहेगा, लेकिन देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 22 दिसंबर से दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से प्रदेश में आने वाली नम हवाओं के साथ 23 दिसम्बर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इतना ही नहीं न्यूनतम तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.

28 दिसंबर तक शीतलहर से राहत
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं की वजह से 26 दिसम्बर की देर शाम पश्चिमी यूपी से शुरू होकर 27 दिसंबर को लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जिसकी वजह से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. जबकि रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 28 दिसम्बर को बारिश में कमी आने के साथ ही 29 दिसंबर से मौसम शुष्क हो जाएगा. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है. फिलहाल 28 दिसम्बर तक प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है.

जानें शनिवार का तापमान
अब अगर बात करें कि शनिवार को तापमान कैसा रहा तो कानपुर शहर में 6℃, अयोध्या में 6.5℃, बुलंदशहर में 7℃, शाहजहांपुर में 7℃ और फुरसतगंज में 7℃ न्यूनतम तापमान रहा. इसके साथ ही मेरठ में 7.2℃, गोरखपुर में 7.4℃, बरेली में 7.5℃, नजीबाबाद में 7.6℃, बहराइच में 8℃, बाराबंकी में 8.5℃, इटावा में 8.2℃ और फतेहपुर में 8.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा लखनऊ में 25.1℃ अधिकतम और 9.1℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Trending news