UP Budget Session 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान कहा कि विपक्षी नेता अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाएंगे और गरीबों के बच्चों को उर्दू पढ़ाकर मौलवी बनाना चाहते हैं.
Trending Photos
UP CM Yogi Adityanath attacks Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद अपनी बात रखी. उन्होंने भोजपुरी, अवधी और ब्रज भाषा में विधायकों द्वारा अपना संबोधन दिए जाने के प्रस्ताव का समाजवादी पार्टी द्वारा विरोध करने पर समाजवादी पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा कि ये लोग हर अच्छी बात का विरोध करते हैं. ब्रज भाषा में तुलसी ने बड़े महाकाव्य लिखे. भोजपुरी का डंका मॉरीशस-फिजी समेत तमाम दूसरे देशों में भी बजता है. सीएम योगी ने कहा, विपक्ष चाहता है कि लोग भोजपुरी नहीं उर्दू पढ़ें, मौलवी बनेंगे, हम कठमुल्लापन का देश नहीं बनने देंगे. ये समाजवादियों का दोहरा चरित्र है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भोजपुरी, अवधी और ब्रज भाषा हिंदी की बेटियां हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि सिर्फ उर्दू पढ़ाई जाए. लेकिन जब बात भोजपुरी, ब्रज और अवधी की आती है, तो इनका विरोध करते हैं.
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अपने बच्चों को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाते हैं, लेकिन गरीबों के बच्चों को उर्दू तक सीमित रखना चाहते हैं. जो काम देशहित में है, उसका समर्थन करना चाहिए. यह भी कहा कि भाषाएं केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं. हिंदी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना जरूरी है.
बजट सत्र आरंभ से पहले सीएम ने सपा पर हमला बोला
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र (2025-26) के आरंभ से पहले पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान विपक्ष से सकारात्मक सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा कि हार की हताशा को सदन में हावी न होने दें, बल्कि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में योगदान दें. इस दौरान कहा कि विपक्ष किसी भी मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है तो सरकार उसके तथ्यात्मक जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि सदन आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि सार्थक चर्चा का मंच होना चाहिए, क्योंकि असंसदीय आचरण से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता.
विपक्ष से मर्यादित आचरण की अपील
सीएम योगी ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी, और उम्मीद है कि विपक्ष भी मर्यादित आचरण का परिचय देगा. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जरूरी है कि सदन में सभी सदस्य गंभीरता और अनुशासन के साथ भाग लें।
20 फरवरी को प्रस्तुत होगा यूपी का बजट
मुख्यमंत्री ने बताया कि बजट सत्र के दौरान 20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का सामान्य बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. 5 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में जनहित के विषयों के साथ-साथ विधायी कार्य भी संपन्न किए जाएंगे.
और पढे़ं: UP Budget Session 2025 Live Updates: 'मौलाना-मौलवी का प्रदेश नहीं बनने देंगे', सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष पर बोला हमला