UP Medical Officers Transfer: स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, वाराणसी से बलरामपुर तक 9 चिकित्साधिकारी बदले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2608703

UP Medical Officers Transfer: स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, वाराणसी से बलरामपुर तक 9 चिकित्साधिकारी बदले

UP Medical Officers Transfer: यूपी में  9 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. देखें किसे कहां तैनाती मिली है.

Lucknow News

 UP Health Department: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा विभाग ने 9 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. रविवार रात को आई तबादला सूची के आदेश के प्राइवेट प्रैक्टिस और उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कई मेडिकल ऑफिसरों पर भारी पड़ गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्साधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला कर दिया है. उप मुख्यमंत्री का कहना है कि चिकित्सकीय व्यवस्था को खराब करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगीदेखें किसे कहां कहां भेजा गया है. 

इन चिकित्सा अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
 पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह को संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ और इसी हॉस्पिटलमें तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार सिंह को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जिला हॉस्पिटल, महाराजगंज, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण जी पांडेय को चिकित्साधिकारी, जिला संयुक्त चिकित्सालय, अंबेडकरनगर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार बरनवाल को चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय, बलरामपुर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवपूजन मौर्य को चिकित्साधिकारी, जिला संयुक्त चिकित्सालय, श्रावस्ती, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. रविंद्र नाथ सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, बांदा स्थानांतरित कर दिया गया है.

 मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, बाराबंकी ब्रजेश कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय हॉस्पिटल, वाराणसी, चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय, महाराजगंज डॉ. प्रमोद कुमार को चिकित्साधिकारी प. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय हॉस्पिटल, वाराणसी, चिकित्साधिकारी, परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय, अंबेडकर नगर डॉ. मेहीलाल पटेल को परामर्शदाता पं, दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी, जिला चिकित्सालय, बलरामपुर डॉ. राकेश कुमार पांडेय को चिकित्साधिकारी पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी, परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय

श्रावस्ती डॉ. कौशल कुमार को परामर्शदाता पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी एवं परामर्शदाती, जिला चिकित्सालय बांदा डॉ. अशोक कुमार को परामर्शदाता, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, वाराणसी ट्रांसफर कर दिया गया है.

fallback

Trending news