Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2608107
photoDetails0hindi

महाकुंभ में आग की ऊंची लपटें, काला धुआं, सिलेंडर में ताबड़तोड़ ब्लास्ट, देखें कुंभ मेले में अग्निकांड की तस्वीरें

महाकुंभ में झूंसी इलाके में सेक्‍टर 19 में गीताप्रेस के शिविर में रविवार दोपहर बाद अचानक टेंट में आग लग गई. आग कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. आग से एक के बाद एक लगभग 200 से ज्‍यादा टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया.

ऐसे भड़की आग

1/10
ऐसे भड़की आग

आग की लपटें देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर फायर‍ बिग्रेड की दर्जनों गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तंबुओं से लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया. 

200 से ज्‍यादा टेंट जलकर राख

2/10
200 से ज्‍यादा टेंट जलकर राख

बताया गया कि लकड़ी की आग जल रही थी, उसी से आग टेंट तक पहुंच गई. देखते ही देखते आग से 200 से ज्‍यादा टेंट जलकर राख हो गए. आग के बाद मंजर भयावह हो गई थी. 

घटनास्‍थल का जायजा लिया

3/10
घटनास्‍थल का जायजा लिया

वहीं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज महाकुंभ के दौरे पर थे. आग की सूचना पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ मौके पर पहुंचे और घटनास्‍थल का जायजा लिया. 

NDRF और SDRF की टीमें भी पहुंचीं

4/10
NDRF और SDRF की टीमें भी पहुंचीं

आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही कई आला अधिकारी थे. एनडीआरएफ (NDFR) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. 

 

डीआईजी बोले, आग से जनहानि नहीं

5/10
डीआईजी बोले, आग से जनहानि नहीं

डीआईजी वैभव कृष्‍ण ने बताया कि आग से एक व्‍यक्ति झुलस गया है. स्थिति सामान्‍य है. पैनिक का माहौल न बनाया जाए. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है. 

डीएम भी मौके पर पहुंचे

6/10
डीएम भी मौके पर पहुंचे

बताया गया कि डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. गीताप्रेस के शिविर में आग लगी है. आग से शिविर का केयरटेकर झुलस गया है. आग की घटना के महज 10 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. 

सीएम योगी ने संज्ञान लिया

7/10
सीएम योगी ने संज्ञान लिया

महाकुंभ में आग की घटना को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी संज्ञान ल‍िया है. सीएम योगी ने आग की घटना पर दुख जताया है. उन्‍होंने राहत और बचाव के निर्दश दिए हैं. 

आग के बाद सिलेंडर भी फटे

8/10
आग के बाद सिलेंडर भी फटे

बताया गया कि आग लगने के बाद सिलेंडर में धमाके भी हुए. इस वजह से आग फैल गई. किसी अखाड़े में आग नहीं लगी है. कोई जनहानि नहीं हुई है. 

 

आग से कितना नुकसान?

9/10
आग से कितना नुकसान?

आग से 50 लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. गीता प्रेस की किताबें और कई जरूरी सामान जलकर राख हुए हैं. आग पूरी तरह से काबू में है.

शंकराचार्य मार्ग की घटना

10/10
शंकराचार्य मार्ग की घटना

शंकराचार्य मार्ग पर आग की घटना हुई है. इसी मार्ग पर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज और द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद जी महराज से मिलने के लिए सीएम योगी को जाना था.