Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. यहां एक घर में 24 साल की महिला और उसकी 7 साल की बेटी की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. यहां एक घर में 24 साल की महिला और उसकी 7 साल की बेटी की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. घटना मलिहाबाद के ईशापुर गांव की है जहां महिला और उसकी मासूम बेटी की निर्मम हत्या की गई है.
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. दोनों का शव गुरुवार सुबह घर में खून से लथपथ पड़े मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ईशापुर गांव मे प्रकाश कनौजिया के दरवाजे देर सुबह तक नही खुले तो पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर दरवाजा खटखटाया. जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया जहा पर मां और बेटी की धारदार औजार से गला काटकर हत्या कर दी गई और दोनो शव पड़े मिले. मौके पर डीसीपी सहित अन्य अधिकारी पहुचे पुलिस ने बताया प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है.
पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच की जा रही है. हत्यारों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं.
पुलिस ने बताया
पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मलीहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. मौके पर पुलिस पहुंची है तो देखा कि धारदार हथियार से हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्दी इसका खुलासा किया जाएगा, क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है और भी लोकल थाने के पुलिस लगाई गई है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : तेंदुए ने बच्ची को बनाया निवाला, मां के सामने ही गर्दन दबोची और खींचकर ले गया जंगल