Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2604242
photoDetails0hindi

26 जनवरी के वीकेंड पर करें महाकुंभ स्नान, दिल्ली-नोएडा से दो दिन की सस्ती ट्रिप ऐसे करें प्लान

प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो चुका है. अगर आप अभी तक छुट्टी नहीं मिलने या किसी और वजह से महाकुंभ जाने का प्लान नहीं बनाए पाएं हैं तो 26 जनवरी के मौके पर पड़ने वाले वीकेंड पर इसका प्लान बना सकते हैं.

प्रयागराज के लिए सड़क, रेल और हवाई यात्रा

1/12
प्रयागराज के लिए सड़क, रेल और हवाई यात्रा

प्रयागराज पहुंचने के लिए देश के सभी बड़े शहरों से रेल, सड़क और हवाई जहाज सभी तरह के माध्यम उपलब्ध हैं. अगर आप दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो आइये आपको बताते हैं कि आप प्रयागराज कैसे पहुंच सकते हैं. 

बस टिकट ऑन लाइन, ऑफलाइन दोनों तरह उपलब्ध

2/12
बस टिकट ऑन लाइन, ऑफलाइन दोनों तरह उपलब्ध

महाकुंभ मेले के लिए दिल्ली के आंनद विहार, गाजियाबाद के कौशांबी बस डिपो, साहिबाबाद बस डिपो और नोएडा- ग्रेटर नोएडा डिपो से 24 घंटे रोडवेज की बसें मिलेंगी. साधारण किराया, डिलक्स और सुपर डिलक्स, एसी सभी तरह की बसें उपलब्ध हैं. आप अपनी सुविधानुसार ऑफलाइन और ऑन लाइन दोनों तरह टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. 

बस का कितना किराया

3/12
बस का कितना किराया

नोएडा से प्रयागराज के लिए बस का किराया बस ऑपरेटर और बस के प्रकार पर निर्भर करता है. किराया की अधिक जानकारी के लिए आप उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की वेबसाइट https://upsrtc.up.gov.in/ के अलावा  रेडबस, गोइबिबो और ईज़माईट्रिप पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे, गाजियाबाद और साहिबाद बस अड्डे से प्रयागराज के लिए बस पकड़ सकते हैं. 

गाजियाबाद से प्रयागराज के लिए 600 बसें

4/12
गाजियाबाद से प्रयागराज के लिए 600 बसें

महाकुंभ के आयोजन को देखते हुए गाजियाबाद से 600 डीजल बसों को प्रबंध प्रयागराज के लिए किये गया है ये सभी बसें नोएडा डिपो से गुजकर यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए प्रयागराज जाएंगी. इन बसों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से टिकट बुकिंग उपलब्ध है. 

दो यात्रियों को फ्री यात्रा की सुविधा

5/12
दो यात्रियों को फ्री यात्रा की सुविधा

महाकुंभ यात्रा के लिए पूरी रोडवेज बस बुक कराने पर दो यात्रियों को फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है. यानी बस में 50 यात्री होने चाहिए. यह योजना गाजियाबाद और नोएडा के सभी डिपो पर लागू की गई है. यह सुविधा प्रयागराज से वापसी पर भी मिलेगी. 

प्रयागराज के लिए आनंद विहार दिल्ली से ट्रेन

6/12
प्रयागराज के लिए आनंद विहार दिल्ली से ट्रेन

नोएडा के पास निकटतम रेलवे स्टेशन जहां से प्रयागराज के लिए आसानी ट्रेन उपलब्ध हैं वो है आनंद विहार टर्मिनल. आनंद विहार से प्रयागराज के लिए वाराणसी वंदे भारत, नेताजी एक्सप्रेस और संबलपुर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें उपलब्ध हैं ज्यादा जानकारी के लिए IRCTC वेब साइट पर विजिट करें.

गाजियाबाद से प्रयागराज के लिए ट्रेन

7/12
गाजियाबाद से प्रयागराज के लिए ट्रेन

गाजियाबाद से प्रयागराज के लिए नेताजी एक्सप्रेस, जट टाटा एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, लछवी एक्सप्रेस, हल्दिया एक्सप्रेस, रेवा एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, कालिंदी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन चल रही हैं. लेकिन यात्रियों की अधिकता के चलते कई ट्रेनों में वेटिंग चल रही है, इसलिए आप अपनी टिकट अभी बुक करा लीजिये.

प्रयागराज के लिए फ्लाइट

8/12
प्रयागराज के लिए फ्लाइट

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वालों के लिए निकटतम हवाई अड्डे गाजियाबाद का हिंडन हवाई अड्डा और दिल्ली का IGI एयरपोर्ट है. दिल्ली एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए कई फ्लाइट्स हैं लेकिन जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट फ्लाइट अभी शुरू नहीं हुई हैं.

दिल्ली से प्रयागराज के लिए फ्लाइट

9/12
दिल्ली से प्रयागराज के लिए फ्लाइट

लोग इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए फ्लाइट बुक कर रहे हैं. लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते फ्लाइट का टिकट महंगा हो गया है. फ्लाइट का टिकट 10 हजार रुपये तक में टिकट मिल रहा है. 

कब से कब तक चलेगा महाकुंभ प्रयागराज

10/12
कब से कब तक चलेगा महाकुंभ प्रयागराज

श्रद्धालु ध्यान दें कि प्रयागराज महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो चुका है और 26 फरवरी तक चलेगा. पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति का शाही स्नान संपन्न हो चुका है, अगला शाही स्नान 29 जनवरी को है. इस अवसर संगम में स्नान के लिए 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. 

महाकुंभ यात्री कहां ठहरें

11/12
महाकुंभ यात्री कहां ठहरें

महाकुंभ के यात्रियों के लिए मेला क्षेत्र और मेल क्षेत्र के पास ठहरने के लिए सभी तरह की व्यवस्था हैं. यहां रैन बसेरों और आश्रमों  में 100 रु. प्रति व्यक्ति  तो वही लग्जरी महाराजा टैंट में ठहरने का लाख रुपये तक किराया है. आप यहां टैंट सिंटी के अलावा कुंभ मेला प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरे, बाबाओं के आश्रम, होटल और हॉस्टल कहीं भी अपनी जेब अनुसार ठहर सकते हैं. 

Disclaimer

12/12
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.