Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603993
photoDetails0hindi

उमा भारती से लेकर ऋतंभरा तक...सनातन धर्म की ये सात फायरब्रांड साध्वी, जिनकी धमक धर्म से सियासत तक गूंजी

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. साधु-संतों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें 'सबसे खूबसूरत साध्वी' के नाम से हर्षा रिछारिया छाई हुई हैं. IIT बॉम्बे वाले बाबा अभय सिंह भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर इनकी खूब चर्चा हो रही है.

साध्वी ऋतंभरा

1/8
साध्वी ऋतंभरा

साध्वी ऋतंभरा अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. उनका असली नाम निशा था. उन्होंने हरिद्वार के संत स्वामी परमानंद गिरी से दीक्षा ली थी. वह पंजाब जिले के दोराहा की रहने वाली हैं.

 

उमा भारती

2/8
उमा भारती

उमा भारती बेहद कम उम्र में ही साध्वी बन गई थीं. इसके बाद राजनीति में उन्होंने ऊंचा मुकाम हासिल किया. वह मध्यप्रदेश की सीएम रहीं. उनको समर्थक दीदी कहकर बुलाते हैं. साध्वी की वेशभूषा धारण किए उमा ने अविवाहित रहकर अपना जीवन धर्म के प्रचार-प्रसार में लगाने का निश्चय कर लिया है.साध्वी ऋतम्भरा के साथ उन्होंने राम जन्मभूमि आन्दोलन में प्रमुख भूमिका निभाई.

 

साध्वी कनकप्रभा

3/8
साध्वी कनकप्रभा

साध्वी कनकप्रभा ने तेरापंथ में धर्मसंघ में साध्वी की दीक्षा ली. 1972 में उन्हें जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ की आठवीं साध्वीप्रमुखा बनाया गया. तेरापंथ धर्मसंघ के लिए उन्होंने कई आदर्श स्थापित किए. वह साहित्यकार और कवियत्री भी थीं.  उन्होंने 51 पुस्तकों का आलेखन और 80 से ज्यादा ग्रंथों का संपादन किया. 

 

साध्वी आस्था भारती

4/8
साध्वी आस्था भारती

साध्वी आस्था भारती महज 20 साल की उम्र में साध्वी बन गई थीं. 2015 में उन्होंने स्वामी जगदीश गोपाल जी महाराज से दीक्षा ली. वह अपने गुरु के साथ कथा करती हैं. साध्वी आस्था ने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है.

 

साध्वी सरस्वती

5/8
साध्वी सरस्वती

साध्वी सरस्वती बचपन से हिंदूवादी संगठनों से जुड़ी रही हैं. वह मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं. उनकी गिनती फायरब्रांड हिंदुत्व चेहरे के तौर पर होती है. सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो को पसंद करने वालों की बड़ी संख्या है.

 

साध्वी प्राची

6/8
साध्वी प्राची

यूपी के बागपत की रहने वाली साध्वी प्राची विश्व हिंदू परिषद से ताल्लुक रखती हैं. साध्वी प्राची ने योग और वेद में डबल एमए किया. उन्होंने वेदों पर शोध किया. वह बचपन से संघ से जुड़ी रही हैं. 1995 में वह साध्वी बन गईं. उनका कई बयान भी विवाद में रहे हैं.

 

साध्वी निरंजन ज्योति

7/8
साध्वी निरंजन ज्योति

साध्वी निरंजन ज्योति यूपी के हमीरपुर जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने 21 साल की उम्र में स्वामी अच्युतानंद से गुरुदीक्षा लेकर संयास ले लिया. वह विश्व हिंदू परिषद में केंद्रीय सहमंत्री भी रहीं. साध्वी निरंजन ज्योति निषाद समुदाय से आती हैं और यूपी में भगवा ब्रिगेड का चेहरा मानी जाती हैं.

 

हर्षा रिछारिया

8/8
हर्षा रिछारिया

महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में साध्वी की वेशभूषा में दिखीं हर्षा रिछारिया का वीडियो वायरल हुआ. उनको सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग भी दे दिया. हर्षा रिछारिया से जुड़े वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.