Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live Updates: आज उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में वोटिंग हो रही है. 5,405 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद होगा. 25 जनवरी को मतगणना होगी. करीब 30 लाख 29 हजार वोटर्स अपना वोट देंगे. जानिए पल-पल का अपडेट
Trending Photos
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Voting Live Updates: उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में वोटिंग हो रही है. आज शाम 5 बजे तक 5,405 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो जाएगी. इसकी मतगणना 25 जनवरी को होगी. सभी निकायों में राज्य निर्वाचन आयोग ने आईएएस और पीसीएस अफसरों को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. देहरादून, अल्मोड़ा से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तराखंड निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Chunav) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.