विजय देवरकोंडा ने मां के संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, यहां जानें इंस्टा पर क्या लिखा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651301

विजय देवरकोंडा ने मां के संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, यहां जानें इंस्टा पर क्या लिखा

Vijay Deverakonda: महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. देश विदेश से सियासी रसूख के लोगों के साथ बॉलीवुड के कई स्टार इस महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं. इसी क्रम में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने अपनी मां के साथ कुंभ स्नान किया.

विजय देवरकोंडा ने मां के संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, यहां जानें इंस्टा पर क्या लिखा

Vijay Deverakonda: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रशंसकों के साथ अपना आध्यात्मिक अनुभव साझा किया. 'अर्जुन रेड्डी' फेम अभिनेता ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं. देवरकोंडा की मां ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया.

देवरकोंडा ने इंस्टा पर क्या लिखा

देवरकोंडा ने लिखा, ‘‘2025 का कुंभमेला-हमारे पौराणिक मूल्यों और जड़ों से जुड़ने, उन्हें सम्मान देने का सफर. प्यारी मां के साथ प्रार्थना कर रहा हूं. इस प्यारे समूह के साथ काशी की यात्रा कर रहा हूं.’’ महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा. इसमें विक्की कौशल, अनुपम खेर, ममता कुलकर्णी, सुनील ग्रोवर और हेमा मालिनी समेत कई मशहूर फिल्मी हस्तियां स्नान कर चुकी हैं.

निमरत कौर लगा चुकी हैं डुबकी

इसके अलावा अभिनेत्री निमरत कौर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को आध्यात्मिक यात्रा की झलक दिखाई. 'स्काई फोर्स' फेम अभिनेत्री ने अपने शानदार अनुभव की झलक दिखाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने अनुष्ठानों और आध्यात्मिक यात्रा से संबंधित पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह कभी ध्यान लगाए तो कभी आरती करती दिखाई दीं.

क्या कह रहे हैं श्रद्धालु

वहीं मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालु अमर सिंह भैरवा ने बातचीत में महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्था बहुत अच्छी की है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि स्नान करने के लिए आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. हम यहां आकर धन्य हो गए. घाटों में लोगों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां के पुलिस प्रशासन का रवैया भी काफी सहयोगात्मक है. वे कदम-कदम पर हमारी मदद कर रहे हैं. हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है. (रिपोर्ट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- Mahakumbh पहुंचीं अभिनेत्री निमरत कौर, इंस्टाग्राम के जरिए दिखाई आध्यात्मिक झलक

Trending news