डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं का सैलाब, इमरजेंसी खिड़की से अंदर घुस गए यात्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651192

डीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं का सैलाब, इमरजेंसी खिड़की से अंदर घुस गए यात्री

Chandauli Latest News: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब कम होने का नाम नहीं ले रहा. आपको बता दे कि डीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भीड़ का सैलाब देखने को मिल रहा है. यात्रियों को सुरक्षित सफर के लिए धैर्य रखने और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जा रही है. 

 

chandauli News, DDU Junction, Prayagraj mahakumbh 2025

Chandauli Hindi News: प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. हर आधे घंटे पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि स्टेशन पर भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही.

बिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में श्रद्धालुओं से लबालब भर रहे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि बोगियों के दरवाजे पर भारी भीड़ लग रही है, जिसके चलते कई यात्री इमरजेंसी खिड़कियों से ही अंदर घुसने को मजबूर हो रहे हैं.

बच्चे, बुजुर्ग और पुरुष सब खिड़की से चढ़ने को मजबूर
यात्रियों की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में चढ़ना मुश्किल हो गया है. कई यात्री सामान्य दरवाजों से प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वे इमरजेंसी खिड़कियों से चढ़ रहे हैं. छोटे बच्चे, बुजुर्ग और युवा, सभी किसी भी तरह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस तैनात, फिर भी हालात बेकाबू
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और चंदौली पुलिस के जवान तैनात हैं. वे लगातार भीड़ को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. प्रशासन लगातार अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है, फिर भी श्रद्धालुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा. यात्रियों को सुरक्षित सफर के लिए धैर्य रखने और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जा रही है. 

और पढे़ं:  बनारस में कब होगी मसान होली, अघोरी-नागा साधु और किन्नर संग मनाएंगे भस्म उत्सव, 40 दिन चलेगा रंगों का त्योहार

काशी विश्वनाथ में कई किमी लंबी लाइनें, छह घंटे में दर्शन, अयोध्या में भी लाखों श्रद्धालु का सैलाब उमड़ा

Trending news