Prayagraj Mahakumbh 2025: स्वामी परमानंद ने माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान किया था. इसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. स्वामी परमानंद पहले से हृदय संबंधी बीमारी से ग्रसित थे, जिसके चलते डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया.
Trending Photos
Who is Swami Parmanand Maharaj: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी स्वामी परमानंद की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एंबुलेंस से केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) रेफर कर दिया था. इसके बाद गुरुवार को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया.
माघी पूर्णिमा स्नान के बाद तबीयत बिगड़ी
77 वर्षीय स्वामी परमानंद ने माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान किया था. स्नान के कुछ देर बाद ही उन्होंने सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की. उनके शिष्यों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया.
कौन हैं राम मंदिर के ट्रस्टी स्वामी परमानंद?
स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक प्रमुख सदस्य हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मवई धाम में हुआ था. वर्तमान में वे हरिद्वार स्थित अखंड परमधाम आश्रम के संस्थापक और प्रमुख हैं. राम मंदिर आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसके दौरान उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा. स्वामी परमानंद जी ने राम मंदिर निर्माण के लिए संतों और संगठनों के साथ मिलकर सक्रिय प्रयास किए हैं. ट्रस्ट की पहली बैठक के बाद, उन्होंने रामनवमी के अवसर पर मंदिर निर्माण के शिलान्यास का सुझाव दिया था.