Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2645176
photoDetails0hindi

Kumbh Photos: महाकुंभ में लगा सितारों का मेला... विक्की कौशल, विवेक ओबेरॉय संग सिंधिया जैसी सियासी हस्तियों ने संगम में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें

महाकुंभ प्रयागराज के 32वें दिन संगम स्नान के लिए एक्टर विवेक ओबरॉय, विक्की कौशल, पुनित इसर, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले जैसे सितारे पहुंचे तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह जैसी राजनीतिक हस्तियां भी कुंभ स्नान के लिए पहुंचीं.

महाकुंभ में सितारों का संगम स्नान

1/10
महाकुंभ में सितारों का संगम स्नान

महाकुंभ प्रयागराज के 32 वें दिन करीब 75 लाख श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया तो वहीं एक्टर विवेक ओबेरॉय और विक्की कौशल भी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे.  विक्की कौशल ने संगम स्नान कर खुद को भाग्यशाली बताया. 

मेंटलिस्ट सुहानी शाह और ड्रमर शिवमणी महाकुंभ पुहंचे

2/10
मेंटलिस्ट सुहानी शाह और ड्रमर शिवमणी महाकुंभ पुहंचे

फेमस मेंटलिस्ट सुहानी शाह और फेमस ड्रमर शिवमणि ने भी महाकुम्भ में अपनी उपस्थित दर्ज कराई और संगम स्नान किया. परमार्थ निकेतन के ही महाकुम्भ स्थित शिविर में फेमस ड्रमर शिवमणि ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत की प्रस्तुति दी. 

टीवी की महाभारत के दुर्योधन ने किया संगम स्नान

3/10
टीवी की महाभारत के दुर्योधन ने किया संगम स्नान

टीवी के मशहूर सीरियल महाभारत में  दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले पुनित इसर भी महाकुंभ मे संगम स्नान के लिए पहुंचे. इसके अलावा पूर्व एक्ट्रेस व महाराष्ट्र की फायरब्रांड नेत्री नवनीत कौर राणा ने महाकुम्भ में युवाओं की सहभागिता को सनातन के लिए सकारात्मक संकेत बताया. 

'अनुपमा' की रुपाली गांगुली भी महाकुंभ पहुंची

4/10
'अनुपमा' की रुपाली गांगुली भी महाकुंभ पहुंची

टीवी सीरियल अनुपमा में मुख्य किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली महाकुंभ पहुंची. रुपालाी गांगुली परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचीं जहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया संगम स्नान

5/10
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया संगम स्नान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, यहां उन्होंने संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना की. उन्होंने कुंभ यात्रा को सभी के लिए अलौकिक क्षण बताते हुए कहा कि प्रयागराज से सिंधिया परिवार का ऐतिहासिक नाता भी रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान का आशीर्वाद हम सभी को मिले यही मेरी कामना है. 

सीएम माणिक शाह ने किया संगम स्नान

6/10
सीएम माणिक शाह ने किया संगम स्नान

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह ने पत्नी के साथ संगम में लगाई आस्था की डुबकी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी छत्तीसगढ़ के विधायकों और मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान किया. 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का स्नान

7/10
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का स्नान

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायल ने भी गुरुवार को महाकुंभ के संगम में स्नान किया. जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है क्योंकि अभी तक मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी महाकुंभ में शामिल नहीं हुए हैं. सचिन के संगम में स्नान से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 

दिग्विजय सिंह ने किया बेटे संग संगम स्नान

8/10
दिग्विजय सिंह ने किया बेटे संग संगम स्नान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  भी गुरुवार को महाकुंभ प्रयागराज पहुंचे.  दिग्विजय सिंह ने बेटे जयवर्धन सिंह के साथ माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम में स्नान किया. 

पत्नी संग महाकुंभ पहुंचे पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले

9/10
पत्नी संग महाकुंभ पहुंचे पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले

इससे पहले माघ पूर्णिमा के अवसर पूर्व क्रिकेटर और कोच अनिल कुंबले ने भी महाकुंभ प्रयागराज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. अनिल कुंबले ने अपनी पत्नी चेतना रामतीर्था के संगम में स्नान किया और पूजा अर्चना की. 

सुनील शेट्टी और पंकज त्रिपाठी भी पहुंचे थे

10/10
सुनील शेट्टी और पंकज त्रिपाठी भी पहुंचे थे

पिछले दो दिनों में पंकज त्रिपाठी और सुनील शेट्टी जैसे दिग्गजों समेत कई कलाकार महाकुम्भ में डुबकी लगाकर खुद को धन्य बता चुके हैं.