Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर 150 ट्रेनों की फौज उतारेगा रेलवे, प्रयागराज रेलवे डिवीजन संभालेगा भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2612454

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर 150 ट्रेनों की फौज उतारेगा रेलवे, प्रयागराज रेलवे डिवीजन संभालेगा भीड़

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में खास मौकों के अवसर पर 150 ट्रेनें चलाई जाएंगी . प्रयागराज रेल मण्डल की तरफ से यह फैसला लिया गया है. इससे पहले मकरसंक्राति के मौके पर भी 101 ट्रेनें चलाई गई थीं.

 

Mahakumbh 2025:

महाकुंभ 2025:  महाकुंभ की  शुरूआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गई है. मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर्व पर उम्मीद से अधिक लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया था. अब महाकुम्भ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए तैयारियां पूरे जोर पर हैं.  प्रयागराज रेल मण्डल ने भी मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है.

कुंभ स्नान में श्रद्धालुओं ने तोड़ा रिकार्ड
दिव्य-भव्य महाकुम्भ 2025 में प्रयागराज आकर संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के सभी रिकार्ड तोड़ दिए है. मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन लगभग 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया, जिनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने 101 मेला स्पेशल ट्रेनें चलायीं गई थी. मौनी अमावस्या के दिन लगभग 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे.  जिनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. ट्रेनों के अवागमन के साथ यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए भी व्यवस्था की गई है.

प्रयागराज रेलवे चलाएगा 150 स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज रेलवे 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. सबसे अधिक ट्रेने प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी, इसके अलावा मण्डल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. नियमित ट्रेनों का संचालन भी समयानुसार किया जाएगा. कुम्भ 2019 में मौनी अमावस्या के पर्व पर लगभग 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ था. प्रयागराज रेलवे से चलने वाली नियमित ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों की संख्या के अनुमान से मौनी अमावस्या के दिन लगभग हर 4 मिनट पर एक ट्रेन का होगा संचालन.

और भी पढ़े: मौनी अमावस्या पर किन घाटों पर कम और कहां होगी ज्यादा भीड़, पढ़ें दशाश्वमेध घाट से सरस्वती घाट तक लंबी लिस्ट​

Trending news