Republic Day prepration: गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस बार की झांकियों में महाकुंभ की झांकी भी देखने को मिलेगी. जो 'महाकुम्भ 2025- स्वर्णिम भारत के विरासत और विकास को प्रदर्शित करेगी.
Trending Photos
Mahakumbh Republic Day prepration: गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकी इस बार 'महाकुम्भ' पर होगी. उत्तर प्रदेश की झांकी भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित 'महाकुम्भ 2025- स्वर्णिम भारत के विरासत और विकास को प्रदर्शित करेगी. यह झांकी प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुम्भ के दिव्य स्वरूप को दर्शाएगी, जो पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम है.
समुद्र मंथन के 14 रत्नों को भी दर्शाया जाएगा
ट्रेलर के पैनल पर अमृत (शाही) स्नान के लिए जाते अखाड़ों और श्रद्धालुओं को म्यूरल एवं एलईडी स्क्रीन के द्वारा दर्शाया जाएगा. ट्रेलर के प्लेटफार्म पर समुद्र मंथन की पौराणिक कथा को चित्रित किया जाएगा, इसके पिछले हिस्से में समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों को दर्शाया गया है. इसमें हलाहल विष, कामधेनु, उच्चै श्रवा घोड़ा, ऐरावत हाथी, कौस्तुभ मणि, कल्पद्रुम, रंभा अप्सरा, लक्ष्मी, वारुणी, चंद्रमा, पारिजात वृक्ष, शंख, धन्वंतरि, अमृत शामिल हैं
झांकी को लेकर अपनाई जा रहीं टेक्नोलॉजी
झांकी के माध्यम से 'महाकुंभ 2025' के आयोजन में अपनाई जा रही टेक्नोलॉजी, प्रबंधन और डिजिटलीकरण को भी दर्शाया जाएगा. इसके लिए हाईटेक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को प्रमुखता से दिखाया गया है, जो सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट का उत्कृष्ट उदाहरण है. इसके साथ ही एलईडी के माध्यम से महाकुंभ पर्व स्नान को जाते अखाड़ों के जुलूस को प्रसारित किया जा रहा है.
और भी पढ़े: Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर 150 ट्रेनों की फौज उतारेगा रेलवे, प्रयागराज रेलवे डिवीजन संभालेगा भीड़