Mahakumbh 2025: महाकुंभ प्रयागराज में संगम स्नान करने वाले स्नानार्थियों की संख्या 50 करोड़ हो चुकी है. और महाकुंभ के समापन तक यह आंकड़ा 55 करोड़ तक पहुंच सकता है. 50 करोड़ में से 20 करोड़ स्नान तो मात्र 6 दिनों में ही हुआ है.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है. माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद भी आस्था से सराबोर भक्त संगम में पुण्य की डुबकी लगाने उमड़ रहे हैं. शुक्रवार सुबह से ही लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच रहे हैं और इस बीच कुंभ में आ चुके श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है.
इन 6 दिनों में ही 20 करोड़ ने किया पवित्र स्नान
महाकुंभ के 33वें दिन तक 50 करोड़ स्नानर्थियों में से 20 करोड़ ने तो केवल 6 में ही स्नान किया. ये छह दिन मौनी अमावस्या, मौनी अमावस्या से एक दिन पहले, पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, माघ मेला और बसंत पंचमी के स्नान थे.
-मकर संक्रांति- 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं का स्नान
-मौनी अमावस्या- 8 करोड़ श्रद्धालुओं का स्नान
-बसंत पंचमी 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं का स्नान
-30 जनवरी- 2 करोड़ श्रद्धालुओं का स्नान
-एक फरवरी - 2 करोड़ श्रद्धालुओं का स्नान
-पौष पूर्णिमा - 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं का स्नान
-11 फरवरी को माघ पूर्णमा से पहले - 1 करोड़
55 करोड़ पार जा सकता है आंकड़ा
महाकुंभ के समापन तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 55 करोड़ पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है. गुरुवार की रात तक 85.46 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया, जिससे कुल श्रद्धालुओं की संख्या 49.14 करोड़ तक पहुंच गई. शुक्रवार शाम तक यह आंकड़ा 50 करोड़ पार कर सकता है
शिवरात्रि पर उमड़ेगी भारी भीड़
महाकुंभ में अभी श्रद्धालुओं के आगमन में कोई कमी नहीं दिख रही है. गुरुवार को भी लाखों भक्त संगम पहुंचे और पूरे दिन स्नान का सिलसिला जारी रहा. सुबह 8 बजे तक 14.79 लाख लोग डुबकी लगा चुके थे, जबकि दोपहर 12 बजे तक यह संख्या 44.76 लाख हो गई थी. शाम तक 73.06 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे और रात 8 बजे तक यह आंकड़ा 85.46 लाख पार कर गया.
अब महाकुंभ में एक और प्रमुख स्नान पर्व महाशिवरात्रि बचा है, जिस पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस दिन लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना के लिए संगम में आ सकते हैं.
ट्रेन और फ्लाइट्स में भी जगह नहीं
तीर्थराज प्रयाग में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ट्रेनों और फ्लाइट्स में अगले तीन हफ्तों तक कोई जगह नहीं है. प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.
त्रिजटा स्नान पर भी उमड़ेगी भीड़
शुक्रवार को त्रिजटा स्नान पर्व पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. अनुमान है कि करीब एक करोड़ लोग इस पावन अवसर पर स्नान करेंगे. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
13 जनवरी से हुआ था महाकुंभ का शुभारंभ
महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी, जिसमें करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था. हालांकि, यह आंकड़ा पहले ही पार हो चुका है और अब 55 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. देश-विदेश से भक्त संगम की पवित्र धारा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.
प्रशासन और सरकार महाकुंभ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. आस्था और भक्ति का यह महासंगम ऐतिहासिक बनने जा रहा है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: महाकुंभ नगर से बड़ी खबर, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर जानलेवा हमला, तीन शिष्य भी घायल