Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रेट जांच, VHP के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, महाकुंभ में बनेगी मथुरा-काशी की रणनीति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2608581

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रेट जांच, VHP के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, महाकुंभ में बनेगी मथुरा-काशी की रणनीति

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग की मजिस्ट्रेट जांच होगी. रविवार को लगी आग से 200 टेंट जलकर खाक हो गए. रविवार को सीएम योगी ने मौके पर जाकर मुआयना किया था. आज महाकुंभ मेले का आठवां दिन है. लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. सोमवार से कवि कुमार विश्वास श्रद्धालुओं को राम कथा 'अपने-अपने राम' सुनाएंगे.

Mahakumbh 2025 Fire Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज महाकुंभ मेले का आठवां दिन है. लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं.  सोमवार से कवि कुमार विश्वास श्रद्धालुओं को राम कथा 'अपने-अपने राम' सुनाएंगे.  गंगा पंडाल में यह राम कथा शाम 5 से रात 8:00 बजे तक चलेगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आज महाकुंभ नगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. रविवार को मेला क्षेत्र में लगी आग की मजिस्ट्रेट जांच होगी. आग से 200 टेंट जलकर खाक हो गए. रविवार को सीएम योगी ने मौके पर जाकर मुआयना किया था. आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पांच किलोमीटर दूर से यह नजारा साफ दिख रहा था. सिलेंडर में हुए ब्लास्ट के बाद आग फैली और देखते देखते विकराल हो गई.

सीएम योगी भी  प्रयागराज दौरे पर थे और अग्निकांड स्थल पर पहुंचे. आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच गीताप्रेस के शिविर में लगी थी. महाकुंभ में अब तक 8.3 करोड़ श्रद्धालु शिरकत कर चुके हैं. बाबा बागेश्वर ने कहा कि कुंभ में लोग गिनती के लिए नहीं विनती के लिए जाते हैं,कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे.सीएम योगी ने कहा है कि मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता चाहिए. VHP के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा,महाकुंभ में बनेगी मथुरा और काशी को मुक्त कराने की रणनीति.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

20 January 2025
12:08 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: पुरी शंकराचार्य से मिले सीएम योगी
रविवार को  संगम नगरी प्रयागराज में पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की.

fallback

 

11:54 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: राहुल-प्रियंका के महाकुंभ आने पर सांसद रविकिशन का बयान

 

11:21 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ अग्निकांड पर क्या बोले डिप्टी सीएम?

 

10:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ अग्निकांड पर संतों का संदेह
महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं साधु संतों ने इस अग्निकांड को लेकर कई आशंकाएं जता रहें हैं। संतो का कहना है कि सीएम योगी का जिस जगह आगमन हो रहा था उससे कुछ ही दूरी पर यह घटना संदेह पैदा करती है.

10:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

 

09:44 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज को बड़ी सौगात

22 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इसमें प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

09:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान

धर्म परिवर्तन के नाम खिलाफ बनेगी सेना बागेश्वर बनाएंगे हनुमान सेना

09:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ नगर से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर
आज से शुरू होगी पांच कोशी परिक्रमा. संगम पूजन के बाद शुरू होगी पांच कोशी परिक्रमा. अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन की अगुवाई में होगी पांच कोशी परिक्रमा. अखाड़ा परिषद के संत संगम तट पर पूजन कर परिक्रमा की शुरुआत करेंगे. प्रयागराज के सभी तीर्थों की परिक्रमा अगले 5 दिनों तक चलेगी

08:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: वीएचपी के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार बड़ा बयान
महाकुंभ में बनेगी मथुरा और काशी को मुक्त कराने की रणनीति
वीएचपी के संत सम्मेलन में काशी और मथुरा को मुक्त कराने पर संत समाज करेगा निर्णय
काशी और मथुरा को कब्जामुक्त कराना 1984 का संकल्प है
इस संकल्प को पूरा किए बगैर हम नहीं रुकने वाले
सम्भल और सनातन बोर्ड की मांग पर भी वीएचपी के शिविर में होगा मंथन
24 जनवरी को वीएचपी ने बुलाई है मार्गदर्शक मंडल की बैठक
25 जनवरी को वीएचपी के शिविर में आयोजित होगा संत सम्मेलन
काशी और मथुरा के साथ सम्भल मामले पर संत करेंगे मंथन
लव जिहाद और धर्मांतरण रोकने के लिए दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति की टीमों को सौंपी गई जिम्मेदारी.

08:38 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज (यूपी): श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया

08:31 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रेट जांच

सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जांच आग के नुकसान का आकलन

08:27 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: रविवार को 54.09 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. वहीं, 13 जनवरी से आज तक 8.26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

08:17 AM
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे-बाबा बागेश्वर
बाबा बागेश्वर-ये आंकड़ों का विषय नहीं,वहाँ लोग गिनती के लिए नहीं विनती के लिए जाते है,कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे.कुम्भ में पाप धुलते है ये सही बात है अगर आप कुम्भ में जायेंगे तो..कायदे में रहेंगे तो फ़ायदा में रहेंगे. किसी को उस पे टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. भारत हिन्दू राज्य बन जायेगा.
08:13 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: सीएम योगी ने कहा....

सीएम योगी ने कहा है कि मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता चाहिए. भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से इन विशेष दिवसों पर पांटून पुल पर आवागमन वन-वे रखा जाए.

08:00 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संचार तंत्र को और बेहतर करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और संचार तंत्र को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।

07:59 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रशासन की फुर्ती की श्रद्धालुओं ने की सराहना

एक प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु ने बताया कि शाम 4:25 पर ऊपर से ट्रेन गुजरी है उसके बाद से यह जानकारी नहीं कि आग कैसे लगी है। 4:30 आपकी लगता दिखाई देने लगीं और तीन से चार मिनट के अंदर प्रशासन और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। चारों ओर से घटनास्थल को घेर लिया गया और देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण में आ गई। अगर प्रशासन इतना शीघ्र रिएक्शन ना करता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।

07:39 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:सनातन का सन्यास परचम

विदेशों में बढा कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर 13 अखाड़ों में कितने इंजीनियर, वैज्ञानिक ?

07:18 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ अग्निकांड में खुलासा

गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से लगी थी आग छोटा सिलेंडर चाय बनाते वक्त हुआ था लीक

06:56 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुम्भ, संचार, स्वच्छता और सुरक्षा की व्यवस्था और पुख्ता बनाएं: मुख्यमंत्री राष्ट्रपति जी, उपराष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय गृह मंत्री जी सहित अनेक गणमान्य जनों का प्रयागराज आगमन है प्रस्तावित मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर मेलाक्षेत्र में वाहन पर प्रतिबंध, पांटून पुल पर हो वन-वे व्यवस्था: मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी पर हो भीड़ प्रबंधन की बेहतर कार्ययोजना, कॉल ड्रॉप न हो: मुख्यमंत्री 25 जनवरी से 05 फरवरी तक के लिए महाकुम्भ में विशेष कार्ययोजना होगी लागू रेलवे अधिकारियों से बोले मुख्यमंत्री, स्नान पर्वों पर पूरे दिन चलाएं स्पेशल ट्रेनें, सुनिश्चित करें प्लेटफार्म न बदला जाए मुख्यमंत्री ने किया महाकुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण, व्यवस्थाओं को रखा फिर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशा-निर्देश मौनी अमावस्या पर 08-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना

06:53 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: त्वरित करवाई में जुटा प्रशासन

वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना लगभग 4 बजे मिली. सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की. कुछ टेंट में आग लगी थी, जिसे तुरंत बुझा लिया गया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया.डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुम्भ क्षेत्र के गीताप्रेस में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई.अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। गीताप्रेस के साथ प्रयागवाल के भी टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर समय रहते काबू कर लिया गया.

06:51 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी ने पीएम को दी पूरी जानकारी

आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को घटनास्थल की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी हताहत नहीं हुआ।

06:33 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग की वजह

प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग की वजह प्रशासन ने बताया है। छोटे सिलेंडर में चाय बनाते वक्त सिलेंडर लीक हो गया। जिसके बाद आग लगी.

06:26 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: उदासीन कैंप के पास लग गई थी आग

महाकुंभ में झूंसी क्षेत्र में उदासीन कैंप के पास गीताप्रेस के शिविर के पास रविवार को भयंकर आग लग गई. आग की आसमान में ऊंची लपटों और काले धुएं से हड़कंप मच गया

06:09 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का हवाई जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के सातवें दिन प्रयागराज पहुंचकर हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र का हवाई जायजा लिया. इसके बाद वह संगम क्षेत्र में साधु-संतों से मुलाकात की. सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अफसरों के साथ बैठक भी होगी, ताकि आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ को सही तरीके से संभाला जा सके.

06:08 AM

 Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ मेला शाही स्नान तिथियां 2025
13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति
29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या
3 फरवरी 2025- वसंत पंचमी
12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि

 

06:07 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 आठवां दिन

आज महाकुंभ का आठवां दिन हैं और लोग संगम में स्नान कर रहे हैं.

Trending news