Kumbh Mela 2025: महंत राजू दास का बयान- प्रयागराज में भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण, अफवाहों पर ध्यान न दें श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2622447

Kumbh Mela 2025: महंत राजू दास का बयान- प्रयागराज में भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण, अफवाहों पर ध्यान न दें श्रद्धालु

Kumbh Mela 2025 की भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. राजनीतिक दिग्गज से लेकर संत महात्मा तक लोगों को धैर्य रखने की सलाह दे रहे हैं. अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की.

Kumbh Mela 2025: महंत राजू दास का बयान- प्रयागराज में भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण, अफवाहों पर ध्यान न दें श्रद्धालु

Kumbh Mela 2025 की भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. राजनीतिक दिग्गज से लेकर संत महात्मा तक लोगों को धैर्य रखने की सलाह दे रहे हैं. अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की.

महंत राजू दास ने क्या कहा?

महंत राजू दास ने कहा, "यह जो घटना हुई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम अपील करना चाहते हैं कि जिस भी श्रद्धालु को जहां पर जगह मिल रही है, वहां पर जाकर स्नान करे. इसके साथ ही साथ अफवाह पर ध्यान न दें. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि स्नान करने के बाद घर लौट जाएं. भव्य कुंभ में सब कुछ ठीक है, सब कुछ नियंत्रण में है."

क्या कहा सतुआ बाबा ने

सतुआ बाबा ने कहा कि आज महाकुंभ में अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ आई. यह जो घटना हुई है, यह दुखद है. लेकिन, महाकुंभ में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. हम श्रद्धालुओं से अपील करेंगे कि अफवाह पर ध्यान न दें. यहां पर घाट बनाए गए हैं, जहां भी जगह मिले, वहां स्नान करें.

सीएम योगी का पोस्ट

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देशवासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है. मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें."

इसके अलावा उन्होंने कहा, "आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें." बता दें कि महाकुंभ में अब स्थिति नियंत्रण में है और साधु संत आस्था के संगम में डुबकी लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव, मायावती और केजरीवाल ने महाकुंभ भगदड़ पर क्या कहा?

Trending news