Ayodhya Darshan: तीर्थराज प्रयाग में जारी महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने खास तैयारी की है. वहीं, महाकुंभ में स्नान के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं.
Trending Photos
Ayodhya Darshan: तीर्थराज प्रयाग में जारी महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने खास तैयारी की है. वहीं, महाकुंभ में स्नान के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं.
चंपत राय की अपील
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भक्तों से खास अपील की है. उन्होंने भक्तों से निवेदन करते हुए कहा है कि 15-20 दिन के बाद अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए आएं.
आदरणीय भक्तजन,
जय श्री राम!
प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों…
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 28, 2025
श्रद्धालुओं से अपील
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रद्धालुओं से अपील करते हुए लिखा गया है, ''प्रयागराज में 29 जनवरी को महाकुंभ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है. अनुमान है कि लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे. बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं. ट्रेन एवं सड़क दोनों प्रकार से भक्तजन प्रयाग से अयोध्या आ रहे हैं.''
उन्होंने आगे लिखा, ''पिछले तीन दिनों से अयोध्या जी में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. अयोध्या धाम की जनसंख्या एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है और इसी कारण भक्तों को परेशानी हो रही है. परिणामस्वरूप, किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आवश्यक हो गया है कि व्यवस्थाओं में उपयुक्त परिवर्तन किए जाएं.
आसपास के भक्तों से निवेदन
इसी ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''भक्तों को अधिक पैदल भी चलना पड़ रहा है. हमारा यह निवेदन है कि पास-पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने हेतु अयोध्या जी पधारें, ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें. इससे सभी को सुविधा होगी.''
चंपत राय ने आसपास के श्रद्धालुओं को बताया कि वसंत पंचमी के बाद फरवरी माह में काफी राहत रहेगी इसके अलावा मौसम भी बहुत ही अच्छा हो जाएगा. आसपास के भक्त यदि तब का कार्यक्रम बनाएं तो काफी अच्छा रहेगा. इस निवेदन पर अवश्य विचार करें.
ये भी पढ़ें- Mahakumbh में मौनी अमावस्या स्नान से पहले भंडारे का आयोजन, क्या कह रहे है व्यापारी