कानपुर की 'जल्लाद टीचर' पर रिपोर्ट हुई दर्ज, नर्सरी के छात्र के बाल पकड़कर पीटने का CCTV वीडियो आया था सामने
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2513562

कानपुर की 'जल्लाद टीचर' पर रिपोर्ट हुई दर्ज, नर्सरी के छात्र के बाल पकड़कर पीटने का CCTV वीडियो आया था सामने

Kanpur News: कानपुर के एक स्कूल में नर्सरी के छात्र के बाल पकड़कर उसको थप्पड़ जड़ने वाली टीचर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टी वेल किड्स प्री स्कूल में हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था.

कानपुर की 'जल्लाद टीचर' पर रिपोर्ट हुई दर्ज, नर्सरी के छात्र के बाल पकड़कर पीटने का CCTV वीडियो आया था सामने

Kanpur News: बिरहाना रोड के एक निजी स्कूल में नर्सरी के छात्र के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बुधवार को छात्र की मां की शिकायत पर फीलखाना पुलिस ने यह कार्रवाई की. कुरसवां निवासी दीपक तुलस्यानी, जो कि सागर मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं, का 4 वर्षीय बेटा बिरहाना रोड स्थित लॉफ्टी वेल किड्स प्री-स्कूल में नर्सरी में पढ़ता है. दीपक के अनुसार, सोमवार को बेटा स्कूल से लौटा तो काफी डरा हुआ था.

खाने के लिए मना करने पर पिटा था
बच्चे की मां शिखा ने बताया कि वह रोज की तरह खाना नहीं खा रहा था और बार-बार पूछने पर उसने खुलासा किया कि उसकी शिक्षिका रितिका सक्सेना ने उसे बाल खींचकर और थप्पड़ मारकर पीटा. शिक्षक बच्चों को कॉपी पर एबीसीडी लिखवा रही थीं और जब उनका बेटा नहीं लिख पाया तो उस पर इस तरह का अत्याचार किया गया.

सीसीटीवी फुटेज में दिखी टीचर की करतूत 
परिजन जब स्कूल पहुंचे और क्लास का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उनके होश उड़ गए. वीडियो में शिक्षिका को 49 सेकंड के अंदर बच्चे के बाल खींचने और थप्पड़ मारते हुए देखा गया. इस दुर्व्यवहार से गुस्साए माता-पिता ने स्कूल में हंगामा किया. हालांकि, माफीनामे के आधार पर दीपक ने शुरू में शिक्षिका को माफ कर दिया और शिकायत वापस ले ली. 

गलत बयानबाजी से भड़के परिजन
बाद में शिक्षिका द्वारा गलत बयान देने पर कि बच्चा बीमार है और उसकी आंखों में समस्या है, परिजन फिर नाराज हो गए. फीलखाना इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में शिक्षिका रितिका सक्सेना के खिलाफ चोट पहुंचाने, धमकी देने और किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत केस दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news