Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2629484
photoDetails0hindi

Kailash mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा की करो तैयारी, महाकुंभ के बाद देहरादून-पिथौरागढ़ में कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन, कितना किराया?

कैलाश मानसरोवर के लिए बन रहे रास्ते को लेकर नया अपडेट सामने आया है. इस रास्ते का निर्माण कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा. जिसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है. जानिए यात्रा की पूरी डिटेल.

1/14

Kailash mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर के नए रूट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पिथौरागढ़ से कैलाश मानसरोवर यात्रा के रूट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं को लगने वाला समय कम हो जाएगा और यात्रा में आने वाली परेशानी से निजात मिलेगी.

कैलाश मानसरोवर यात्रा

2/14
कैलाश मानसरोवर यात्रा

अब बिना नेपाल या चीन गए आप कैलाश मानसरोवर यात्रा को पूरा कराया जाएगा. इसको लेकर एक साल में नया मार्ग तैयार होने का दावा किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है.

निर्माण में चुनौतियां

3/14
निर्माण में चुनौतियां

पिथौरागढ़ से मानसरोवर के लिए सीधा रास्ता बनाया जा रहा है. नए रास्ते के निर्माण से यात्रा का समय और कठिनाई दोनों कम हो जाएंगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मानें तो इस मार्ग के निर्माण में कई चुनौतियां आईं.

निर्माण कार्य पूरा

4/14
निर्माण कार्य पूरा

5 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर के जरिए मशीनें पहुंचाकर काम किया गया. इस रास्ते के निर्माण पर 85 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इस पर कुछ दिनों से काम रुका था. 

विदेश मंत्रालय की बैठक

5/14
विदेश मंत्रालय की बैठक

पिछले भारत और चीन के विदेश मंत्रालय की बैठक के बाद सड़क निर्माण की गति को बढ़ाए जाने पर चर्चा हुई है. नितिन गडकरी ने बताया कि विदेश मंत्रालय की चीन के साथ मीटिंग हुई. इसमें अपमान सरोवर जाने का रास्ता खोले जाने पर फैसला लिया है.

कोरोना काल में बंद

6/14
कोरोना काल में बंद

यह रूट कोरोना काल में बंद हो गया था. उसके बाद से इस रूट के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा को शुरू नहीं कराया गया. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कैलाश मानसरोवर रूट को लेकर भी खुशखबरी सुनाई.

मानसरोवर जाने का रास्ता

7/14
मानसरोवर जाने का रास्ता

पिथौरागढ़ से डायरेक्ट 35 से 40 किलोमीटर तक अब नया रोड बन रहा है. मानसरोवर के लिए यह नया रास्ता बनाया जा रहा है. सिर्फ 35 किलोमीटर चीन का रोड यूज करेंगे. अब 1 साल में मानसरोवर जाने का रास्ता खुल जाएगा.

आसान और सुरक्षित सफर

8/14
आसान और सुरक्षित सफर

कैलाश मानसरोवर यात्रा अभी नेपाल और चीन के जरिए 15-20 दिन लगते हैं. यह रास्ता बेहद मुश्किल है. भूस्खलन और ऊंचाई की वजह से यह यात्रा सिर्फ शारीरिक रूप से फिट लोगों के लिए ही संभव होती है.

नए मार्ग का निर्माण

9/14
नए मार्ग का निर्माण

1998 में प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना प्रोतिमा गौरी बेदी समेत 180 से ज्यादा तीर्थयात्रियों की भूस्खलन में मौत हो गई थी. इस नए मार्ग को तीन खंडों में विभाजित किया गया है. पहला खंड पिथौरागढ़ से तवाघाट 107.6 किलोमीटर लंबा है.

सड़क का निर्माण

10/14
सड़क का निर्माण

दूसरा खंड तवाघाट से घाटियाबगढ़ तक 19.5 किलोमीटर तक डबल लेन सड़क का निर्माण कराया गया है. तीसरे खंड में घाटियाबगढ़ से लिपुलेख दर्रा तक 80 किलोमीटर तक पैदल मार्ग है.

आस्था का केंद्र

11/14
आस्था का केंद्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मई 2021 में इस सड़क के पहले हिस्से का उद्घाटन किया था. इससे यात्रा का समय पांच दिन से घटकर दो दिन हो गया. कैलाश मानसरोवर हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है.

शिव का निवास स्थान

12/14
शिव का निवास स्थान

कहा जाता है कि कैलाश पर्वत शिव का निवास स्थान है और मानसरोवर झील में देवी-देवता स्नान करते हैं. इस यात्रा पर हर साल लाखों श्रद्धालु जाते हैं. सरकार की इस परियोजना से न सिर्फ श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम होगी, बल्कि सुरक्षा भी बढ़ेगी.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

13/14
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए आपको विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. यात्रा के लिए अपने पास पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज का फोटो, फोन नंबर और ईमेल अपने पास रखें. 

कितना होगा खर्चा?

14/14
कितना होगा खर्चा?

इस यात्रा को पूरा करने के लिए कम से कम 25 दिन का समय लगता है. इस यात्रा में आपके 1.5 से 3 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं. यात्री के अनिफट पाए जाने पर उसकी यात्रा कैंसिल हो सकती है.