Maharajganj Road Accident: यूपी में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के चलते कई हादसे हो रहे हैं तो कहीं पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. आगरा में सड़क हादसे में दो की मौत तो महराजगंज जनपद में तीन लोग मौत के आगोश में चले गए हैं. लखनऊ में ओवरलोड बस पलट गई.
Trending Photos
अमित त्रिपाठी/महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. महराजगंज में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना बहुआर मार्ग पर वन्यसती स्थान के पास रात करीब 11 बजे हुई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. हादसे की खबर के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कोहरे के चलते यूपी में शनिवार को कई सड़क हादसे हुए.
आगरा में मैक्स पिकअप से टकराई, दो मजदूरों की मौत
आगरा के दक्षिणी बाईपास पर कोहरे के चलते हादसा घने कोहरे में मैक्स पिकअप में घुसी सवारीयों से भरी बस. मैक्स पिकअप में जूते की फैक्ट्री की लेबर सवार थी. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे में 20 लोग हुए घायल हुए हैं. घायल अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मैक्स सवार मजदूर फैक्ट्री से काम कर लौट रहे थे. थाना अछनेरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाइपास मगुर्रा गांव के पास हादसा।
लखनऊ में पुल से नीचे गिरा ट्रक
वहीं लखनऊ-उन्नाव बॉर्डर पर स्थित साईं नदी पुल से एक ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. ट्रक लोहे की चादर से भरा हुआ था, पुल से गिरते ही पलट गया. ट्रक नंबर UP 75 M 1897 है. जिसमें ड्राइवर केबिन में फंस गया.सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF को बुलाया गया.
कहां हुआ हादसा
ये हादसा महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में हुआ. जानकारी के मुताबिक निचलौल बहुआर मार्ग पर बीती रात करीब 11 बजे वन देवी स्थान के पास जंगल में एक तेज रफ्तार अल्टो कार पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए है. कार के चारों पहिए ऊपर की तरफ हो गए.
तीन की मौत
रास्ते से गुजर रही निचलौल थाने की सेकंड मोबाइल पर तैनात उपनिरीक्षक रत्नेश मौर्य ने पलटी कार को देखकर थाना को सूचना दी. जिसके बाद थाना प्रभारी निचलौल गौरव कुमार कनौजिया मय फोर्स मौके पर पहुंचे और गाड़ी का जायजा लेने के बाद तीन लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र रामानंद निवासी बजहा उर्फ अहिरौली थाना निचलौल जनपद महाराजगंज उम्र 23 वर्ष के घर पर शोभित उर्फ कलुआ पुत्र परमहंस निवासी कोटवा बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया, देवानंद उर्फ लकङू पुत्र विश्वकर्मा निवासी भुजौली बाजार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर रिश्तेदारी में आए हुए थे. बताया जा रहा है कि रात करीब 9 बजे तीनों लोग एक ऑल्टो कार में सवार होकर निचलौल आए थे. जहां से वापस लौटते समय निचलौल बहुआर मार्ग पर जंगल में कार का एक्सीडेंट हो गया. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पर निचलौल सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
लखनऊ - ट्रैवल बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटी
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में दिल्ली से आ रही ट्रैवल बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बस क्षमता से अधिक सामान से ओवर लोड थी. इस ट्रेवल बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भिजवाया गया. मौके पर पारा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौजूद रही.
कोहरे के चलते यूपी में शनिवार को पांच हादसे
कोहरे के चलते अलग-अलग जिलों में चार हादसे हुए. इस हादसे में तीन की मौत हो गई. दो विदेशी समेत 34 लोग घायल हो गए. पहला हादसा फतेहपुर में दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही टूरिस्ट बस का हुआ. बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. दो विदेशी समेत कई लोग घायल हो गए. दूसरा हादसा अमेठी में हुआ जहां पर 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई. तीसरा हादसा आगरा में हुआ. सवारियों से भरी बस पिकअप में घुस गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई. चौथा हादसा लखनऊ में हुआ जहां ट्रक सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्रक का ड्राइवर केबिन के अंदर फंस गया.