पति के साथ थाईलैंड घूमने गई लड़की बाथटब में कैसे डूब गई, बड़े अफसर की बेटी के दोबारा पोस्टमार्टम से खुलेंगे राज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602743

पति के साथ थाईलैंड घूमने गई लड़की बाथटब में कैसे डूब गई, बड़े अफसर की बेटी के दोबारा पोस्टमार्टम से खुलेंगे राज

Lucknow News:  लखनऊ की रहने वाली प्रियंका को उसका पति थाईलैंड घुमाने के लिए ले गया था उसके कुछ दिन बाद उसकी बाथटब में डूबने से मौत हो गई. जानिए पूरा मामला क्या है? 

 

 

AI photo

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के PGI से रिटायर्ड सीनियर टेक्नीशियन की बेटी प्रियंका की मौत के मामले में अब थाईलैंड से लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रियंका का शव आज लखनऊ पहुंचा है और kgmc में प्रियंका का दुबारा पोस्टमार्टम हुआ है. रिटायर्ड सीनियर टेक्नीशियन और प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने PGI थाने में दामाद डॉ आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. 

जानिए पूरा मामला क्या है? 
लखनऊ की रहने वाली प्रियंका की थाईलैंड में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. पिता ने दामाद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था रिटायर्ड सीनियर टेक्नीशियन और प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने PGI थाने में दामाद डॉ आशीष श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी गई है. प्रियंका ने साल 2017 में उरई मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशीष श्रीवास्तव से प्रेम विवाह किया था. पिता ने दामाद पर बेटी को लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साल 2022 सितंबर में प्रियंका ने पति पर प्रताड़ना की  रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, इसके बाद समझौता हुआ था. फिर 4 जनवरी को आशीष प्रियंका को थाईलैंड घुमाने के लिए ले गया था और 8 जनवरी को बेटी की बाथटब में डूबने से मौत की सूचना मिली. 

पिता सत्यनारायण शर्मा का बयान 
मृतका के पिता ने कहा कि 4 जनवरी को आशीष उनकी बेटी को लेकर थाईलैंड गया था. 8 जनवरी को सुबह करीब 3 बजे फोन आया कि प्रियंका बाथटब में डूबकर मर गई है. आशीष पेशे से डॉक्टर है और अपने पेशे का फायदा उठाते हुए उसने मेरी बेटी को कोई दवा खिला दी और उसे बाथटब में डुबोने की साजिश रची है. मुझे यकीन है कि आशीष ने मेरी बेटी की हत्या की है. 

पति आशीष श्रीवास्तव का बयान 
आशीष श्रीवास्तव खुद को बेकसूर बता रहा है उसने कहा है कि थाइलैंड में दो बार पोस्टमार्टम हो चुकी है मुझे क्लीन चिट दी है इसके बाद ही मैं इंडिया आया हूं मुझे बेगुनाह फसाया जा रहा है. आशीष के पिता राधा मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे बेटे पर बेगुनाह आरोप लगाया जा रहा है. थाईलैंड पुलिस ने पूरे मामले में जांच कर ली है उसके बाद उनके बेटे को छोड़ा गया है यहां पर भी दोबारा पोस्टमार्टम कर ले हम लोग को बताया जा रहा है कुछ भी पोस्टमार्टम में हत्या जैसा निकलेगा नहीं.

Trending news