नोएडा मेट्रो स्टेशन से घर तक धक्के नहीं खाने होंगे, 31 रूटों पर चलेंगी 500 सिटी बसें, नोट करें रूट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2517932

नोएडा मेट्रो स्टेशन से घर तक धक्के नहीं खाने होंगे, 31 रूटों पर चलेंगी 500 सिटी बसें, नोट करें रूट

Noida Metro Bus Route:  नोएडा मेट्रो और बस सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एनएमआरसी ने 31 नए रूट्स तय किए हैं, जो मेट्रो स्टेशनों के पास से गुजरेंगे. इससे यात्रियों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी मिलेगी और एनएमआरसी के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.

Noida Metro

Noida Metro News in Hindi: ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लगभग 500 सिटी बसें जल्द ही संचालित की जाएंगी. इन बसों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में सुविधा होगी. एनएमआरसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इन बसों के रूट इस प्रकार से बनाए गए हैं कि ये सभी मेट्रो स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.

पहले चरण में 31 रूट फाइनल
पहले चरण में 31 रूट को फाइनल किया गया है. वर्तमान में नोएडा मेट्रो में प्रतिदिन लगभग 54,276 यात्री सफर कर रहे हैं. नए बस रूट शुरू होने से यह संख्या और बढ़ सकती है. इससे यात्रियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा मिलेगी और मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में आसानी होगी,

प्रस्तावित रूट पर योजनाएं जारी
अधिकारियों के अनुसार, तीन प्रमुख मेट्रो रूट, बाटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142, ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी, 3 सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क
इन पर काम शुरू करने की योजना है. इनमें से दो रूट को राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है, जबकि नॉलेज पार्क रूट पर अभी विचार चल रहा है. बसों के रूट भी इन्हीं मेट्रो रूट की लोकेशन को ध्यान में रखकर तय किए जा रहे हैं.

मुख्य सिटी बस रूट:
बाटेनिकल गार्डन से दादरी (सुरजपुर के रास्ते), शारदा यूनिवर्सिटी से जीबीयू (कासना के रास्ते), नोएडा सेक्टर-2 से ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 (मोरना के रास्ते), नोएडा सिटी सेंटर से गोवर्धनपुर शाहपुर, बाटेनिकल गार्डन से डिपो मेट्रो स्टेशन (ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के रास्ते, परी चौक से जेवर (रबुपुरा के रास्ते), 7. बाटेनिकल गार्डन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, परी चौक से आनंद विहार रेलवे स्टेशन, दादरी से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन

यात्रियों को होगा फायदा
इन नई बस सेवाओं से यात्रियों को न केवल मेट्रो तक पहुंचने में सुविधा होगी, बल्कि समय और पैसे दोनों की बचत होगी. इसके अलावा, एनएमआरसी को भी राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है. बस और मेट्रो का यह संयोजन नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को और बेहतर बनाएगा.

इसे भी पढे़: Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से उड़ान भरेंगे विमान, धुंध-कोहरे में होगा हवाई जहाजों का इम्तेहान

इसे भी पढे़: Noida News: नोएडा के मशहूर अट्टा बाजार में नहीं लगेगा जाम, 500 मीटर के जोन में बाइक भी न घुस सकेंगी

Trending news