IRCTC Tour Package: उत्तराखंड की 10 खूबसूरत जगहों की करो सैर, रेलवे लाया यात्रियों के लिए सस्ता फैमिली टूर पैकेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2530749

IRCTC Tour Package: उत्तराखंड की 10 खूबसूरत जगहों की करो सैर, रेलवे लाया यात्रियों के लिए सस्ता फैमिली टूर पैकेज

Devbhoomi Uttarakhand Yatra: उत्तराखंड घूमने के लिए IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके माध्यम से एक साथ टनकपुर, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, अल्मोड़ा से लेकर नैनीताल, भीमताल जैसी कई जगहों पर घूमने का सुनहरा मौका मिलेगा.

dev bhoomi yatra tour package

IRCTC Tour Package: सर्दियों में अगर पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो आप DEVBHOOMI UTTARAKHAND YATRA पैकेज को बुक कर सकते हैं. इस पैकेज के माध्यम से आप टनकपुर, चंपावत/लोहाघाट से लेकर चौकोरी, अल्मोड़ा, नैनीताल से लेकर  भीमताल तक घूमने जा सकते हैं. आइए जाने कि इस पैकेज का पूरा डीटेल क्या है और कैसे पैकेज बुक कर सकते हैं.

टूर पैकेज की डिटेल
टूर पैकेज का नाम Devbhoomi Uttarakhand Yatra है. IRCTC के इस टूर पैकेज में 10 रात और 11 दिन घूमाया जाएगा. इस तरह यह ट्रिप 11 दिनों का होगा. कोलकाता से ट्रिप की शुरुआत की जाएगी.

इस पैकेज के जरिए कहां-कहां घूम पाएंगे?
• टनकपुर - पूर्णागिरि, शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन।
• चंपावत/लोहाघाट-बालेश्वर, चाय बागान, मायावती आश्रम।
• हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर
• जागेश्वर धाम
• गोलू देवता - चितई
• नंदा देवी,
• कैंची धाम - बाबा नीम करोली मंदिर।
कैसर देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
• नानकमत्ता गुरुद्वारा
•नैनीताल - नैना देवी।

बोर्डिंग स्टेशन
कोलकाता (KOAA) - बर्द्धमान - आसनसोल - झाझा - बरौनी - हाजीपुर - गोरखपुर - लखनऊ

खर्च के बारे में?
इस पैकेज में स्टैंडर्ड पैकेज के लिए टिकट बुक करने के लिए कुल 30,925 रुपये लगेंगे. डिलक्स पैकेज के लिए 38,535 रुपये खर्च करने होंगे. इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा अगर जाए तो उसके लिए 30, 925 रुपये खर्च करने होंगे. डिलक्स पैकेज के लिए 38,535 रुपये खर्च करने होंगे. 

कैंसिलेशन पॉलिसी के बारे में 
ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले अगर टिकट कैंसिल करें तो पैकेज के किराए से 250 फीसदी काटा जाएगा. पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले अगर टिकट कैंसिल करें तो पैकेज किराया 25 फीसदी काटा जाएगा. पैकेज शुरू होने से अगर 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल की जाए तो पैकेज किराए का 50 फीसदी काट लिया जाएगा. अगर पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले अगर पैकेज टिकट कैंसिल करें तो पैकेज टिकट का एक रुपया भी वापस नहीं होगा. 
पैकेज संबंधी कोई जानकारी चाहिए तो 859590407462, 90861577 नंबर पर संपर्क करें.

और पढ़ें- विवाह के लिए बेस्ट उत्तराखंड के ये मंदिर, दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद और खूबसूरत नजारों से यादगार बनेगी शादी 

और पढ़ें- IRCTC दे रहा अयोध्या-काशी की यात्रा का शानदार मौका,  10 दिन के टूर में मिलेंगी ये सुविधाएं

Trending news