Dehradun News: देहरादून के मशहूर स्कूल में रातोंरात बनी मजार ढहाई, राजीव गांधी से लेकर सिंधिया तक यहीं से पढ़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2516251

Dehradun News: देहरादून के मशहूर स्कूल में रातोंरात बनी मजार ढहाई, राजीव गांधी से लेकर सिंधिया तक यहीं से पढ़े

Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित नामी द दून स्कूल के परिसर में एक अवैध मजार को डीएम के आदेश के बाद तोड़ दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रातोंरात में इस अवैध मजार का निर्माण किया गया था. पढ़िए पूरी खबर ...

Dehradun News

Dehradun Latest News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित नामी द दून स्कूल के परिसर में एक अवैध मजार को डीएम के आदेश के बाद तोड़ दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रातोंरात NH से लगते हुए स्कूल कंपाउंड में इस अवैध मजार का निर्माण किया गया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक बिना जिला अधिकारी की अनुमति के धार्मिक निर्माण नहीं किया जा सकता है. जैसे ही प्रशासन को अवैध मजार निर्माणकी जानकारी मिली. तभी प्रशासन के द्वारा इस मजार को तोड़ा गया है.

देश का है जाना-माना स्कूल 
राजधानी की द दून स्कूल देश का एक बहुत बड़ा और जाना माना स्कूल है. इस स्कूल से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जैसे नेताओं ने अपनी शिक्षा ग्रहण की है. लेकिन देहरादून के द दून स्कूल का ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसमें दिखाया गया कि किस तरह से स्कूल की चाहरदीवार के भीतर एक मजार बनी हुई है. जिसका और निर्माण किया जा रहा है.

वीडियो देख हुआ हंगामा
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. हालांकि कुछ लोगों के मुताबिक यह पुरानी मजार है. जिसके सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा था. वहीं जब कुछ हिंदू संगठनों को जब इसका पता चला तो उन्होंने परिसर के भीतर घुसकर जमकर हंगामा किया. इंटरनेट पर लाइव वीडियो चलाकर इस पर कार्रवाई की मांग भी की.

प्रशासन ने दिए निर्देश
घटना धार्मिक रुख ना ले इसके लिए प्रशासन की ओर से टीम भी भेजी गई. प्रशासन के निर्देश पर इस मजार को ध्वस्त किया गया. हालांकि देहरादून जिला प्रशासन यह कह रहा है कि उन्होंने मजार ध्वस्त करने के आदेश नहीं दिए. मजार से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनाई गई है. जिसके कारण यह मजार अवैध नहीं थी. जिस जमीन पर यह बनी हुई थी वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है.

स्कूल प्रशासन ने नहीं दिया जवाब
आपको बता दें देहरादून के चकराता रोड में द दून स्कूल स्थित है. चकराता रोड की ओर से ही स्कूल के जमीन पर मजार बनने का वीडियो सामने आया था. हिंदू संगठन से जुड़ी महिला राधा धोनी सेमवाल ने मजार का वीडियो लाइव किया था. इसके बाद मजार को लेकर हंगामा बढ़ गया. इस मामले पर फिलहाल स्कूल प्रशासन की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

और पढ़ें - मस्जिद विवाद पर सरकार का एक्शन, अभिलेख की होगी जांच

और पढ़ें - 100 साल का संघर्ष और दर्जनों कुर्बानी, उत्तराखंड को कैसे मिला अलग राज्य का दर्जा

उत्तराखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Latest Dehradun News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news