Basti News: बेरहम भाइयों ने बहन और मां को जिंदा जलाया, बस्ती में दिल दहलाने वाली वारदात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2543955

Basti News: बेरहम भाइयों ने बहन और मां को जिंदा जलाया, बस्ती में दिल दहलाने वाली वारदात

Basti Hindi News: बस्ती से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर जमीन के विवाद में दो भाइयों ने मिल कर अपनी मां और बहन को जिंदा जला डाला. पुलिस ने घर के अंदर से चौकी पर दोनों जले हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

 

Basti News

Basti News/राघवेंद्र सिंह: यूपी के बस्ती जिले के कप्तान गंज थाने के क्षेत्र के सेठा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, आरोप है कि जमीन के विवाद में दो भाइयों ने मिल कर अपनी मां और बहन को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया, जिसमें से से एक बेटा मृतिका का सगा और दूसरा सौतेला बेटा है, जमीन के लालच में अंधे हो चुके दो भाइयों ने रिश्तों को बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया, 

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से चौकी पर दोनों जले हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी के बाद एसपी गोपाल चौधरी और फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया,

जमीनी विवाद का मामला
आपको बता दें मृतिका के पति की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी है, मरने से पहले उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के नाम कुछ जमीन और दोनों बेटों के नाम पर जमीन को वरासत कर दिया था, पिता के मरने के बाद जब दोनों बेटों को इस की जानकारी हुई तो उन्होंने इस का विरोध किया और जमीन अपने नाम करने के लिए दबाव बनाने लगे, जिसके बाद जमीनी विवाद का मुकदमा दर्ज हुआ और उस में सुनवाई चल रही थी, 

जला हुआ शव बरामद
5 दिसंबर को मुकदमे में मृतिका मां और बेटी को गवाही होनी थी, उस से एक दिन पहले उनका जला हुआ शव घर के कमरे से बरामद हुआ, मृतिका की दूसरी बेटी और दामाद ने मृतिका के दोनों बेटों और एक पटीदार पर हत्या कर शव जलाए जाने का आरोप लगाया है, 
 
कमरे से धुंआ निकल रहा था
मृतिका की बेटी का कहना है को जब सुबह में उसने अपनी बहन को फोन किया तो काफी बार बेल जाने के बाद भी फोन नहीं उठा तो पड़ोस की एक लड़की से बात कराने के लिए फोन किया.  जब वह घर गई तो उसने रोते हुए बताया कि घर के कमरे से धुंआ निकल रहा है, जिसके बाद मैने गोरखपुर में अपने मामा को फोन किया उन्होंने थाने पर इस की सूचना दी, 
 
बेटी और दामाद ने क्या कहा?
मृतिका कि बेटी का आरोप है को उस के दोनों भाइयों ने घटना को अंजाम दिया है, पिता जी की वसीयत को लेकर मुकदमा चल रहा था जिसमें गवाही चल रही थी, कमलेश, कौशल और करुणाकर पर मृतिका की बेटी ने अपनी मां और बहन की हत्या का आरोप लगाया है, मृतिका के दामाद का आरोप है कि जब उनके ससुर को कैंसर हुआ और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी जिसकी शादी नहीं ही थी उस के नाम दो बीघा जमीन वरासत कर दिया और अपनी दूसरी पत्नी के नाम भी जीवन यापन के लिए कुछ जमीन वरसत कर दिया, इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कमलेश है जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया

एस पी का बयान
एस पी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया एक मकान में पुलिस को सूचना के आधार पर दो महिलाओं की लाश जली हुई मिली जिनका मृत्यु घटना स्थल पर हुई है. फोरेंसिक टीम को जाच में लगाई गई लाश को पोस्टमार्टम लिए भेजा जा रहा मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवायी की जा रही है. 

इसे भी पढे़: गरीब बेटियों को नकली जेवर और बर्तन भी घटिया निकले, सामूहिक विवाह योजना में पकड़ा गया बड़ा फर्जीवाड़ा

मऊ में मर गई इंसानियत! बेबस पति 50 किमी रिक्शा खींचकर बीवी का शव घर ले गया, नहीं मिली मदद

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Basti  News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news