Abhinav Arora Bag Controversy: सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले अभिनव अरोड़ा को लेकर इंटरनेट पर एक फिर बहस छिड़ गई है. इस बार विवाद उनके बैग को लेकर जुड़ा है. जिसके चमड़े का होने का आरोप लगा है.
Trending Photos
Abhinav Arora Bag Controversy: सोशल मीडिया पर भक्ति कंटेंट डालने वाले अभिनव अरोड़ा को लेकर इंटरनेट पर फिर चर्चा शुरू हो गई है. महाकुंभ में स्नान करने गए अभिनव अरोड़ा के अब बैग को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा है. कुछ यूजर्स उनके बैग के बछड़े की खाल का होने का दावा कर रहे हैं. आरोप के बाद लोग भड़क गए और उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. हालांकि अभिनव ने इन आरोपों को खारिज किया है.
बैग को लेकर हुआ विवाद
बता दें बीती 12 फरवरी को अभिनव अरोड़ा महाकुंभ स्नान के लिए संगमनगरी प्रयागराज पहुंचे थे. भगवा कपड़े पहन उन्होंने डुबकी लगाई. इस दौरान उनके हाथ में एक डिजायनर बैग भी दिखा. जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इंटरनेट यूजर्स ने यहां तक दावा किया कि इस बैग की कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है.
इंटरनेट पर भड़के लोग
हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है. ऐसे में लोग चमड़े की बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जब अभिनव के बैग को लेकर ऐसी बातें सामने आईं तो लोग भड़क गए और उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई. लोगों ने कहा कि अभिनव अरोड़ा ने धर्म का सहारा लेकर मोटी रकम हासिल की है.
बाल संत ने दी सफाई
अभिनव अरोड़ा ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनका बैग कपड़े के कैनवास से तैयार किया गया है. इसमें बछड़े की खाल नहीं है. वह जिंदगी में कभी भी ऐसा नहीं करेंगे. यहां तक कि वह चमड़े के जूते तक नहीं पहनता हूं.
इंस्टाग्राम अकाउंट बंद
अभिनव अरोड़ा का बीते दिन इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया था. उन्होंने हैंडल बंद होने के पीछे विरोधियों पर आरोप लगाया. बता दें कि अभिनव के इंस्टाग्राम पर करीब 10 लाख फॉलोअर्स हैं. बीते दिनों को उनके हैंडल को हटा दिया गया. उनके अकाउंट को सर्च करने पर यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है लिखकर आ रहा है.