Taj Mahotsav 2025: आगरा में 'महाकुंभ' सा नजारा, ताज महोत्सव में जुटे हजारों देसी-विदेशी सैलानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651318

Taj Mahotsav 2025: आगरा में 'महाकुंभ' सा नजारा, ताज महोत्सव में जुटे हजारों देसी-विदेशी सैलानी

Taj Mahotsav 2025: आगरा में ताज महोत्सव की आज यानी 18 फरवरी से शुरू हो गया है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इसका एक थीम रखा गया है. आइए आपको बताते हैं कि इसका आप टिकट कैसे बुक कर सकतें हैं?  

Taj Mahotsav 2025, Agra News, AI Photo

Taj Mahotsav 2025 In Agra: आगरा में हर साल होने वाला ताज महोत्सव इस बार और भी भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजन 18 फरवरी से 2 मार्च तक आगरा के शिल्पग्राम में किया जा रहा है. इस वर्ष की थीम 'धरोहर' है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है.

टिकट की जानकारी 
5 वर्ष तक के बच्चे: निःशुल्क प्रवेश
5 से 10 वर्ष के बच्चे: 10 रुपये प्रति टिकट
10 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति: 50 रुपये प्रति टिकट
स्कूल यूनिफॉर्म में 50 छात्रों का समूह: 700 रुपये (दो शिक्षकों के लिए निःशुल्क प्रवेश)
विदेशी पर्यटक: निःशुल्क प्रवेश

टिकट बुकिंग
टिकट बुक करने के लिए आप 'मेरा आगरा' ऐप या 'बुक माय शो' जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, आप शिल्पग्राम में स्थित ऑफ़लाइन टिकट काउंटर से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं.

महोत्सव स्थल तक पहुंचने के लिए
शिल्पग्राम, ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थित है. दिल्ली से आगरा सड़क मार्ग द्वारा 3-4 घंटे में पहुंचा जा सकता है. आगरा में ताजमहल, अकबर का किला जैसी धरोहरें भी दर्शनीय हैं. अधिक जानकारी के लिए ताज महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

ड्रोन शो और विंटेज कार रैली होंगे मुख्य आकर्षण  
पिछले आयोजनों के सभी लोकप्रिय सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार भी शामिल किए जाए हैं. साथ ही ड्रोन शो, पतंग महोत्सव, साहित्यिक उत्सव और विंटेज कार रैली जैसे नए कार्यक्रम जोड़ने पर सहमति बनी. प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिल्पग्राम के अतिरिक्त शहर के अन्य बड़े स्थलों की तलाश करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपी गई. 

और पढे़ं:  कौन हैं आगरा की आईएएस मेधा रूपम, पिता बने मुख्य चुनाव आयुक्त, दामाद भी उत्तर प्रदेश में अफसर

पति ने पत्नी से लिया बदला, साथ जिंदगी गुजारने को रखी ऐसी शर्त-पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन

 

Trending news