Supreme Court: ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए.. दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन पर SC की बड़ी टिप्पणी
Advertisement
trendingNow12610079

Supreme Court: ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए.. दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन पर SC की बड़ी टिप्पणी

SC Comment on Tahir Hussain: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका को लेकर सोमवार को बड़ी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए.

Supreme Court: ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए.. दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन पर SC की बड़ी टिप्पणी

SC Comment on Tahir Hussain: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की जमानत याचिका को लेकर सोमवार को बड़ी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए. अदालत ने अर्जी पर सुनवाई 21 जनवरी तक के लिए टाल दी. हुसैन ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मांगी है. 

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने..

न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने समय की कमी के कारण सुनवाई स्थगित कर दी, लेकिन जैसे ही पीठ उठने लगी, हुसैन के वकील ने मामले का उल्लेख किया और 21 जनवरी को सुनवाई का अनुरोध किया. पीठ ने जवाब में टिप्पणी की, "जेल में बैठकर चुनाव जीतना आसान है. ऐसे सभी व्यक्तियों को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए." 

ताहिर हुसैन के वकील की दलील

उनके वकील ने कहा कि हुसैन का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 14 जनवरी को हुसैन को एआईएमआईएम के टिकट पर मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए हिरासत में पैरोल प्रदान की थी. हालांकि, अदालत ने चुनाव लड़ने के लिए 14 जनवरी से नौ फरवरी तक अंतरिम जमानत की उनकी याचिका को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि हिंसा में मुख्य आरोपी होने की वजह से हुसैन के खिलाफ आरोपों की गंभीरता की अनदेखी नहीं की जा सकती, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गई. 

यूएपीए मामले में हिरासत में

उच्च न्यायालय ने कहा था कि दंगों के सिलसिले में उसके खिलाफ लगभग 11 प्राथमिकी दर्ज की गई थीं. वह संबंधित धन शोधन मामले और यूएपीए मामले में हिरासत में हैं. फरवरी, 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 53 लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news