Advertisement
trendingPhotos2609955
photoDetails1hindi

US President Oath : स्टाइलिश हैट में मेलानिया और फ्रेंच कोट में सेकेंड लेडी, ट्रंप के शपथ ग्रहण की सबसे रोचक तस्वीरें

Donald Trump Oath Ceremony Photos: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. इस आयोजन में दुनियाभर के मेहमान पहुंचे. इस आयोजन से जुड़ी बड़ी शानदार तस्वीरें आईं. ट्रंप के साथ जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. आइए तस्वीरों से समझते हैं, वाशिंगटन डीसी का माहौल कैसा था.

फैमिली फोटो

1/8
फैमिली फोटो

डोनाल्ड ट्रंप ने देश के नए राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. इस मेगा इवेंट के लिए अमेरिका के सभी राज्यों से ट्रंप के समर्थक उनका उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे. अमेरिकी जनता मे मन की बात करें तो उनमें भी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर काफी गर्मजोशी देखी गई. 

जब पहुंचे ट्रंप

2/8
जब पहुंचे ट्रंप

पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है. खासकर ट्रंप के समर्थकों का जोश हाई है. जैसे ही ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलेनिया इनडोर आयोजन के लिए पहुंचें तो पूरे रास्ते में उनके समर्थकों ने हाथ हिलाकर अपनी खुशी जताई. इस आयोजन से जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

वायरल तस्वीर

3/8
वायरल तस्वीर

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान न सिर्फ वाशिंगटन डीसी बल्कि पूरे अमेरिका में जबरदस्त माहौल दिखा.

पति के साथ फर्स्ट लेडी

4/8
पति के साथ फर्स्ट लेडी

इस आयोजन के लिए फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने स्टाइलिश हैट और हाई हील कैरी की.

पति के साथ सेकेंड लेडी

5/8
पति के साथ सेकेंड लेडी

आज के समारोह के दूसरे सबसे बड़े अट्रैक्शन की बात करें तो उप राष्ट्रपति वेंस की पत्नी ऊषा वेंस फ्रेंच कोट में नजर आईं. सेकेंड लेडी ऑफ अमेरिका ने इस मौके पर लाइट पिंक कलर का फ्रेंच कोट पहना है. वो भी अपने हसबैंड को लेकर काफी उत्साहित दिखीं. 

ट्रंप को लेने पहुंचे बाइडेन

6/8
ट्रंप को लेने पहुंचे बाइडेन

ट्रंप और मेलानिया जब आयोजन स्थल पर पहुंचे तो सुरक्षा के बड़े इंतजाम थे. तब ऐसा नजारा दिखाई दिया. डोनाल्ड ट्रंप, मेलेनिया ट्रंप, उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड, उपराष्ट्रपति वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी ऊसा वेंस की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

हर तस्वीर खास

7/8
हर तस्वीर खास

जो बाइडेन भी इस आयोजन के जरिए राष्ट्रपति पद के कामकाज का हैंडओवर देने के लिए उत्साहित दिखे.

इवांका का जलवा

8/8
इवांका का जलवा

अमेरिका नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह में बड़े कारोबारियों से लेकर वैश्विक नेता पहुंचे हैं. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप (Ivanka Trump @IvankaTrump) ने X अकाउंट पर अपने प्रोग्राम की जानकारी दी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़