Stone Pelting in Nandurbar Maharashtra: महाराष्ट्र में एक बार फिर दो समुदाय छोटे से विवाद के बाद आपस में भिड़ गए और जमकर पथराव व आगजनी देखने को मिली. इस घटना के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हालात का कंट्रोल किया.
Trending Photos
Stone Pelting in Nandurbar Maharashtra: महाराष्ट्र के नंदुरबार में रविवार देर रात दो ग्रुपों के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई. इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना नंदुरबार सिटी पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर घटी. बताया जा रहा है कि एक ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच हुई मामूली टक्कर हुई थी, इसके बाद हालत बिगड़ गए, जिससे इलाके में अशांति फैल गई. कुछ व्यक्तियों ने आगजनी और पत्थरबाजी की कोशिश की. जिसकी वजह से नंदुरबार पुलिस को फौरन कार्रवाई करनी पड़ी. आगजनी-पत्थरबाजी करने वाले कथित तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता थे.
नंदुरबार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रवण एस दत्त ने बताया,'शनिवार रात करीब 10 बजे एक विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. दिन में पहले एक घटना के बारे में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद पथराव हुआ. मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने हालत को कंट्रोल किया, जिसकी वजह हिंसा अन्य इलाकों में नहीं फैली. किसी संपत्ति को नुकसान या किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. केस दर्ज किया जा रहा है. हमने कुछ संदिग्धों की पहचान की है.'
#BreakingNews : महाराष्ट्र के नंदुरबार में दो गुटों में पथराव, ऑटो रिक्शा से टकराने पर बवाल#MaharashtraNews | @_poojaLive @Nidhijourno pic.twitter.com/lq45VvsG9E
— Zee News (@ZeeNews) January 20, 2025
घटना की जानकारी मिलने पर नंदुरबार सिटी पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर तैनात की गई और हालात को कंट्रोल में लाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक यह झड़पें रात 10 से 10:30 बजे के बीच नंदुरबार शहर के त्रिकोणी बिल्डिंग, हलवाई मोहल्ला और चिराग गली इलाकों में हुईं. पुलिस ने इन इलाकों में भारी सुरक्षा तैनात कर दी और कुछ ही वक्त में हालात को स्थिर करने में कामयाब रही. पथराव के दौरान कुछ प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा और एक अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान को आग लगाने की कोशिश की गई.
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. हालांकि तनाव कम हो गया है, लेकिन प्रभावित इलाकों में शांति कायम है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. हिंसा में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. एसपी श्रवण एस दत्त ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों का शिकार होने से बचने की अपील भी की. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और हिंसा की किसी भी घटना की तुरंत पुलिस को जानकारी दें. शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात है.
(इनपुट-आईएएनएस)