Aaj Ki Taza Khabar Live: हमने वादा किया था, हमने कर दिखाया...,उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow12608723

Aaj Ki Taza Khabar Live: हमने वादा किया था, हमने कर दिखाया...,उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दी मंजूरी

Breaking News in Hindi Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

 

Aaj Ki Taza Khabar Live: हमने वादा किया था, हमने कर दिखाया...,उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दी मंजूरी
LIVE Blog

Breaking News 25 January 2025 Live: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे). इस साल, ठंड के कारण, शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल के अंदर होगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे. निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी समारोह में शामिल होंगे. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के सीईओ टिम कुक और टिकटॉक के सीईओ शॉ च्यू सहित कई बड़े टेक प्रमुखों के मौजूद रहने की संभावना है. अमेरिकी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स की मौजूदगी में शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप अपना उद्घाटन भाषण देंगे, जो आमतौर पर राष्ट्रपति पद के लिए माहौल तैयार करने वाला भाषण होता है.

दिल्ली: कल जंतर-मंतर पर बौद्ध भिक्षु और चर्च और वाल्मीकि मंदिरों के प्रतिनिधि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मौलवियों और पुजारियों के वेतन की तर्ज पर 18000 रुपये की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू होगा.

दिल्ली: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला सुबह 11 बजे डीपीसीसी कार्यालय, राजीव भवन, डीडीयू मार्ग पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री इस मंदिर में कम्बा रामायणम के श्लोकों का पाठ भी सुनेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे रामेश्वरम पहुंचेंगे और श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जनवरी को गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र रिवरफ्रंट सौंदर्यीकरण परियोजना का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए असम का दौरा कर सकते हैं. शाह अपनी यात्रा के दौरान कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. वह सरुसजाई स्टेडियम में असम पुलिस के पासिंग परेड कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

स्विट्जरलैंड के दावोस में 20-24 जनवरी तक वार्षिक विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन. भारत इस बार अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेज रहा है, जिसमें पांच केंद्रीय मंत्री, तीन मुख्यमंत्री और कई अन्य राज्यों के मंत्री, सरकार, नागरिक समाज, कला और संस्कृति से जुड़े करीब 100 सीईओ और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कर रहे हैं. वैष्णव के साथ मंत्रिपरिषद के उनके चार सहयोगी - सीआर पाटिल, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और राम मोहन नायडू शामिल होंगे.
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री - देवेंद्र फडणवीस, चंद्र बाबू नायडू और रेवंत रेड्डी भी उनके साथ होंगे.

बांग्लादेश उच्च न्यायालय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर दर्ज देशद्रोह के मामले में इस्कॉन के पूर्व नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी द्वारा दायर जमानत याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

20 January 2025
12:30 PM

Kolkata RG Kar Hospital Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में सियालदह की सत्र अदालत आरोपी संजय रॉय को आज सजा थोड़ी देर में आ सकता है.

12:00 PM

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत! जानिए पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट ने आज (20 जनवरी) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को राहत दी है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चायबासा में राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेकर टिप्पणी की थी। टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था।
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने गांधी की अपील पर जवाब मांगते हुए झारखंड सरकार और भाजपा नेता को नोटिस जारी किया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने आज ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

11:30 AM

सरकार फैसला लें, वरना हम अपना फैसला सुना देंगे..., सुप्रीम कोर्ट का बलवंत सिंह राजोआना मामले में बड़ी टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर केंद्र सरकार को 18 मार्च तक फैसला लेने को कहा है. कोर्ट ने साफ किया कि वो केन्द्र सरकार को आखिरी मौक़ा दे रहा है. या तो इस दरमियान सरकार कोई फैसला ले ले अन्यथा कोर्ट फिर ख़ुद इस याचिका की मेरिट पर 18 मार्च को सुनवाई करेगा. राजोआना करीब 29 साल से जेल में बंद है.  करीब 12 साल से उसकी दया अर्जी पेंडिंग है. उसने दया याचिका के निपटारे में हो रही देरी का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की है. केंद्र की ओर से SG तुषार मेहता ने कहा कि यह एक राज्य के मुख्यमंत्री की हत्या का संजीदा मामला है. सरकार इस पर विचार कर रही है.

 

11:00 AM

उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. धामी कैबिनेट ने यूसीसी नियमावली को मंजूरी दे दी है. यूसीसी की नियमावली पर मुहर लगने के बाद 26 जनवरी को उत्तराखंड में लागू किया जा सकता है. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने 2022 में उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही हम यूसीसी बिल लाएंगे. हम इसे लेकर आए. ड्राफ्ट कमेटी ने इसका मसौदा तैयार किया, यह पारित हुआ. राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दी और यह एक अधिनियम बन गया. प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है. सब कुछ का विश्लेषण करने के बाद हम जल्द ही तारीखों की घोषणा करेंगे...   

10:00 AM

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "कल कहा गया कि वह (राहुल गांधी) पदयात्रा नहीं कर पाएंगे... ये कार्यक्रम 26 जनवरी के बाद फिर से आयोजित किए जाएंगे." उन्होंने आगे कहा, "प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी अपने बनाए मुद्दों पर आपस में लड़ रहे हैं। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं..."

सोपोर में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी
पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किया गया CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) ज़ालूरा, सोपोर में जारी है. कल एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जहाँ अंदर से गोलीबारी देखी गई, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

 

09:30 AM

शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप की विक्ट्री रैली, बोले रूस-यूक्रेन युद्ध भी कराऊंगा खत्म
संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने विक्ट्री रैली की. शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर ट्रंप ने समर्थकों से कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध भी खत्म करा देंगे और पश्चिम एशिया में अराजकता को बढ़ने से रोकेंगे. दावा किया कि अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए भी सबसे आक्रामक अभियान चलाने का आदेश देंगे. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण और कार्यकारी आदेशों की झड़ी को लेकर एक खाका खींच दिया. आत्मविश्वास के साथ कहा कि वे पदभार संभालते ही इन आदेशों को जारी करने की योजना बना रहे हैं. सोमवार की दोपहर (यूएस ईस्टर्न टाइम) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में वे शपथ लेंगे. ठंड के कारण पूरा कार्यक्रम कैपिटल रोटुंडा के अंदर स्थानांतरित कर दिया गया है. रविवार को वाशिंगटन डीसी में आयोजित विक्ट्री रैली में उन्होंने दावा किया, "मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त करूंगा." "मैं मध्य पूर्व (जैसा कि पश्चिम में पश्चिम एशिया के रूप में जाना जाता है) में अराजकता को रोकूंगा, और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा और आपको पता नहीं है कि हम कितने करीब हैं." दरअसल, यूक्रेन रूस के सामने 2023 से ही डटा हुआ है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उसे मुख्य रूप से अमेरिकी नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों के गठबंधन का पूरा समर्थन प्राप्त है. जो बाइडेन प्रशासन ने उनकी पूरी मदद की है. ट्रंप लगातार युद्ध समाप्त कराने का संकेत देते रहे हैं.

09:00 AM

शीत लहर के बीच श्रीनगर की डल झील से सुंदर दृश्य सामने आए हैं. IMD के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2°C और अधिकतम तापमान 7°C है, साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.

डोडा जिले का ठंडा भल्लेसा बर्फबारी के बाद एक खूबसूरत सफेद वंडरलैंड में बदल गया है. 

 

08:30 AM

ठंड के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', एक्यूआई पहुंचा 349
राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के बीच वायु गुणवत्ता बिगड़कर "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 6 बजे एक्यूआई 349 दर्ज किया गया. आईएमडी ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरे की आशंका जताई है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच है. दिल्ली में 22 जनवरी और 23 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि सप्ताह के बाकी दिनों में कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई इस प्रकार है: आनंद विहार (407), विवेक विहार (390), वजीरपुर (381), अशोक विहार (366), चांदनी चौक (347), द्वारका-सेक्टर 8 (379), जहांगीरपुरी (373), आईटीओ (370), लोधी रोड (360), नजफगढ़ (310), आर के पुरम (380), रोहिणी (370), शादीपुर (331). दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 20 से 21 जनवरी तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. जबकि अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है.

08:00 AM

एक नजर में देखे आज 20 जनवरी के कोर्ट केस
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से AIMIM पार्टी के उम्मीदवार ताहिर ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग की है. इससे पहले दिल्ली HC ने ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप को गम्भीर मानते हुए ज़मानत देने से इंकार कर दिया था. ताहिर को सिर्फ नामांकन दाखिल करने के लिए कस्टड़ी पैरोल की इजाज़त दिल्ली HC से मिली थी. HC के आदेश को ताहिर ने SC में चुनौती दी है (tentative 1 pm)

सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करेगा. राहुल गांधी ने 2019 में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के चलते रांची की निचली अदालत में चल रही मानहानि की कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है. राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले बयान में कहा था कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो एक हत्यारे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है. इस बयान के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता नवीन झा ने रांची के मजिस्ट्रेट कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर कराई थी. राहुल गांधी ने इस केस को रद्द करने की मांग झारखंड HC से की थी. हालाकि HC ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया था.

यूपी में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर बैन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. याचिकाओं में 18 नवंबर 2023 को यूपी सरकार के फ़ूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन को चुनौती दी गई है. इस नोटिफिकेशन के तहत राज्य में हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य उत्पादों के निर्माण, स्टॉरेज, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी गई थी.

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अतुल की मां अंजू देवी ने अपने 4 साल के पोते को खुद को सौंपने की मांग की है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि ऐसा कोई आदेश देने से इंकार कर दिया था. बच्चे की मां निकिता सिंघानिया की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि बच्चा अब मां के पास है. इस केस में ज़मानत मिलने के बाद उसने बच्चे की कस्टड़ी हासिल कर ली है.

सुप्रीम कोर्ट पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर सुनवाई करेगा. राजोआना करीब 29 साल से जेल में बंद है. करीब 12 साल से उसकी दया अर्जी पेंडिंग है. उसने दया याचिका के निपटारे में हो रही देरी का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की है. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने राजोआना की फांसी की सज़ा को उम्रकैद में बदलने की मांग को ठुकरा दिया था.

क्या जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ तिहाड़ जेल में चलेगा ट्रायल? सुप्रीम कोर्ट कल इस पर सुनवाई करेगा. CBI ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर यासीन मलिक के खिलाफ ट्रायल को जम्मू के बजाए तिहाड़ जेल में मौजूद कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है. यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में इंडियन एयर फोर्स के चार जवानों की हत्या और रुबिया सईद के अपहरण के मामले में वहाँ की निचली अदालत में मुकदमे का सामना कर रहा है.
इंकम टैक्स वसूली से जुड़ी कांग्रेस पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पार्टी ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने 100 करोड़ बकाया कर की वसूली के लिए आयकर विभाग की ओर से जारी नोटिस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टको इसके लिए इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल जाने को कहा था.

लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान इस मामले में पीड़ित की ओर से कोर्ट में शिकायत की गई थी कि आशीष मिश्रा SC की ओर से तय की गई ज़मानत शर्तो का उल्लंघन कर रहा है. कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर उसने लखीमपुर खीरी में पब्लिक रैली की है. कोर्ट ने इस पर आशीष मिश्रा को शर्तो के पालन की सख्त हिदायत दी थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के कारण बिहार विधान परिषद से निष्कासित किए जाने के खिलाफ RJD के एमएलसी सुनील सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाने के चुनावी वादे के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली HC सुनवाई करेगा. याचिका राष्ट्रीय मानव पार्टी के अध्यक्ष विजय कुमार ने दायर की है.पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि इलेक्शन पिटीशन के तौर पर इस पर कैसे सुनवाई की जा सकती है, आप चाहे तो जनहित याचिका दाखिल कीजिए.

मकोका मामले में गिरफ्तार आप नेता नरेश बालियान की ज़मानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में कल सुनवाई होगी. नरेश बलियान ने निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. निचली अदालत ने नरेश बलियान को ज़मानत देने से इनकार कर दिया था.

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की स्वास्थ्य के आधार पर मिली अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग पर कल दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सेंगर को मिली अंतरिम जमानत कल खत्म हो रही है.

दिल्ली में चल रहे कोचिंग सेंटर की सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में कल सुनवाई होगी. दिल्ली हाई कोर्ट मामले में स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है.
1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान जनकपुरी और विकासपुरी में सिखों की हत्या से जुड़े मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट कल सुनवाई करेगी. राऊज एवेन्यू कोर्ट इस मामले में एसआईटी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है. SIT ने मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है.

कोलकाता: आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने सज़ा सुनाई.

बांग्लादेश उच्च न्यायालय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर दर्ज देशद्रोह के मामले में इस्कॉन के पूर्व नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी द्वारा दायर जमानत याचिका पर कल सुनवाई कर सकता है.

07:45 AM

Donald Trump Inauguration LIVE Updates: डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह से पहले विजय रैली में ट्रंप ने कहा, 'बाइडेन प्रशासन के हर कट्टरपंथी, मूर्खतापूर्ण कार्यकारी आदेश को निरस्त किया जाएगा' ट्रंप शपथ समारोह 2025 ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह घर के अंदर आयोजित किया जाएगा. भारत के लिए समारोह 10:30 बजे IST से शुरू होने वाला है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news