PM Narendra Modi: पीएम मोदी अपने कामों से लोगों की निगाहें अपनी तरफ खींच लेते हैं. आज पीएम ने कर्तव्य पथ पर उपराष्ट्रपति की आगवानी करते हुए भी कुछ ऐसा किया. जिसकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है.
Trending Photos
Kartavya Path: गणतंत्र दिवस पर दुनिया ने भारत का शौर्य देखा. कर्तव्य पथ पर झाकियां निकाली गई जिसने हर किसी का मनमोह लिया. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अगवानी करते हुए एक ऐसा काम किया जिसकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है. उनका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जानिए ऐसा क्या कर पीएम मोदी.
कर्तव्य पर होने वाली परेड पर दुनिया भर की निगाहें टिकी रहती हैं. इस बार भी पूरा देश परेड को देखकर गौरवान्वित हो उठा. कर्तव्य पथ पर परेड शुरू होने के पहले पीएम मोदी ने ऐसा काम करके देश भर को एक संदेश दिया. दरअसल पीएम मोदी उपराष्ट्रपति की आगवानी करने के लिए जा रहे थे. वहां पर पीएम जैसे ही झुके तो सब लोग चौंक गए, वहां पर उन्हें कूड़ा पड़ा हुआ दिखाई दिया. उसे उठाकर पीएम ने सिक्योरिटी में लगे कमांडो को दिया, जिसने उसे अपने जेब में रख लिया.
कूड़ा उठाकर पीएम ने गणतंत्र दिवस पर देश को फिर से स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता के महत्व को प्रदर्शित किया. कई मौकों पर पीएम मोदी को स्वच्छता को लेकर संदेश देते हुए देखा गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए MyGovIndia ने लिखा द ब्रांड एंबेसडर ऑफ स्वच्छ भारत.
During the Republic Day event at Kartavya Path, PM Modi demonstrated the importance of cleanliness by picking up waste while receiving the Vice President. RepublicDay2025… pic.twitter.com/LyTKvfamPM
— MyGovIndia (@mygovindia) January 26, 2025
महिला सशक्तीकरण की झलक
कर्तव्य पथ पर महिला सशक्तीकरण की झलक देखने को मिली. परेड समारोह के लिए मुर्मू और सुबियांतो पारंपरिक बग्गी में सवार होकर कर्तव्य पथ पहुंचे. यह परंपरा 40 साल के अंतराल के बाद 2024 में फिर से शुरू की गई थी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य रहे. इसके अलावा आसमान में वायुसेना के जवानों की गर्जना देखने को मिली. जवानों ने अपने हैरतअंगेज कारनामे से दुनिया को अपने साहस से परिचित करवाया. आकाश में उड़ान भर रहे विमानों को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे थे. तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कर्तव्य गुंजायमान हो गया.