Rajasthan Crime: गोगामेड़ी को मौत के घाट उतारने के लिए भाजपा विधायक के खिलाफ आरोपों को दौर जारी, गांव और अदालत में दिन-रात फेंके जा रहे पर्चे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647180

Rajasthan Crime: गोगामेड़ी को मौत के घाट उतारने के लिए भाजपा विधायक के खिलाफ आरोपों को दौर जारी, गांव और अदालत में दिन-रात फेंके जा रहे पर्चे

Gogamedi Murder: इन पर्चों को खुलेआम नहीं बांटा जाता था, बल्कि गुपचुप तरीके से भीड़भाड़ वाली जगहों पर रख दिया जाता था. ये पर्चे लोगों के हाथ लगने से पहले ही अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो जाता था. पर्चे रखने की कोई निश्चित तिथि या समयसीमा नहीं थी. कभी दिन में, कभी रात में ये पर्चे रखे जाते रहे हैं.
 

Gogamedi Murder Case
BJP MLA Udai Lal Dangi: राजस्थान के उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उदयलाल डांगी विवादों में आ गए हैं. पिछले 5 महीनों से उनके खिलाफ गंभीर आरोप वाले पर्चे वल्लभनगर कोर्ट और गांवों में छोड़े जा रहे हैं. इन पर्चों में विधायक को 'लबुरनी गैंग' का मुख्य सरगना बताते हुए आरोप लगाया गया है कि डांगी के इशारे पर ही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कराई गई थी.
 
 
 
विधायक उदयलाल डांगी पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं. अज्ञात व्यक्ति द्वारा वितरित पर्चों में उन पर किसानों की जमीन हड़पने, होटल के कमरों में स्पाई कैमरा लगाने, मुआवजे के चेक पर कमीशन लेने, मादक पदार्थों की तस्करी करने और अवैध बिल पास कराने समेत करोड़ों रुपये का घोटाला करने के आरोप लगाए गए हैं. इसके साथ ही, सरकार से ईडी-सीबीआई के माध्यम से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. ये पर्चे पिछले 5 महीनों से हर महीने दो बार वितरित किए जा रहे हैं, जिससे विधायक भी परेशान हो गए हैं.
 

 
वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने हाल ही में उनके खिलाफ वितरित किए गए पर्चों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये पर्चे उनकी बदनामी के लिए विपक्ष की साजिश है. डांगी ने बताया कि पर्चों में पटेल समाज का उल्लेख किया गया है, जो उनका अपना समाज है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले हाथ से लिखे और अब टाइप किए हुए पर्चे फेंके जा रहे हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा नवानिया गांव में छोड़े गए हैं. डांगी ने कहा कि इन परिस्थितियों के बावजूद, उनका फोकस वल्लभनगर के विकास पर ही रहेगा. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और अधिकारी इन पर्चों को लिखने वाले को ढूंढ रहे हैं. डांगी ने कहा कि जल्द ही वह गिरफ्तार हो जाएगा.
 
वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में पहली बार पर्चे फेंके गए थे, जिसके बाद विधायक के पीए ने अज्ञात शख्स के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए कोर्ट परिसर और गांव के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है. पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 
 
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने जिम्मेदारी ली थी, जो लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. पुलिस ने इस मामले में नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में अलग-अलग जेल में बंद हैं. इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में बड़ा बवाल हुआ था. अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं.
 
 
 
ये भी पढ़ें
 
 
 
 
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news