Sri Ganganagar News: रायसिंहनगर में अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजा विवाद अब तूल पकड़ चुका है. इस मुद्दे पर व्यापारियों और नगर पालिका प्रशासन के बीच तनाव गहरा गया है.
Trending Photos
Sri Ganganagar News: रायसिंहनगर में अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर उपजा विवाद अब तूल पकड़ चुका है. इस मुद्दे पर व्यापारियों और नगर पालिका प्रशासन के बीच तनाव गहरा गया है. नगर पालिका के खिलाफ व्यापारी सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया.
व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर मुख्य बाजार को पूरी तरह बंद रखा गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. व्यापारियों की हड़ताल के चलते अधिकतर दुकानें बंद रहीं. फल-सब्जी विक्रेताओं से लेकर मेडिकल स्टोर संचालक तक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. निजी चिकित्सकों ने भी इस आंदोलन को दो घंटे तक अपना समर्थन दिया. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक गोयल और अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत के खिलाफ व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की. व्यापारी संगठन इस कार्रवाई को मनमानी बताते हुए प्रशासन के रवैये से नाखुश हैं. वहीं, दूसरी ओर नगर पालिका कर्मचारियों ने भी आज से पैन डाउन और झाड़ू डाउन हड़ताल की घोषणा कर दी है, जिससे सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होने की संभावना है.
प्रशासन की मध्यस्थता में कई दौर की वार्ताएँ हुईं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया. प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर व्यापारी खासे नाराज हैं और आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है. उधर, नगर पालिका कर्मचारियों ने भी विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं. शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.