Anupgarh News: युवक पर जंगली जानवर ने हमले का किया प्रयास, जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594828

Anupgarh News: युवक पर जंगली जानवर ने हमले का किया प्रयास, जानिए क्या है पूरा मामला

Anupgarh News: युवक पर जंगली जानवर ने हमले का प्रयास किया. गनीमत रही की युवक को चोट नहीं आई. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

Anupgarh News: युवक पर जंगली जानवर ने हमले का किया प्रयास, जानिए क्या है पूरा मामला

Anupgarh News: अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 5पी में गुरुवार को एक जंगली जानवर ने युवक पर हमला करने का प्रयास किया. ग्रामीणों के द्वारा जंगली बिलाव के हमले की आशंका जताई जा रही है.  जंगली बिलाव पिछले कई दिन से श्रीगंगानगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में देखे जाने के समाचार मिल रहे है.

वन विभाग के रणवीर सिंह ने बताया कि Video के माध्यम से सूचना मिली कि क्षेत्र में जंगली बिलाव घूम रहा है. जिसके बाद सभी एरिया इंचार्ज को सर्तक कर दिया गया है.

हालांकि उन्होंने ये बात कही की Video में दिखाए गए फुटमार्क जंगली बिलाव के फुट मार्क से बड़े हैं. यह फुटमार्क किस जानवर के हैं यह कोई एक्सपर्ट ही बता सकता है. 

समाजसेवी शमशेर सिंह ने बताया कि 5पी का ग्रामीण अर्शदीप सिंह अपने खेत में काम कर रहा था. सुबह लगभग 11 बजे एक जंगली जानवर जिसकी लंबाई 6-7 फीट थी उसने अर्शदीप सिंह पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन अर्शदीप ने जानवर को पहले देख लिया था. जिससे वह सतर्क हो गया और हमले से बच गया. जिसके बाद जंगली जानवर पास ही एक टाली के पेड़ पर चढ़ गया और देखते ही देखते सरसों के खेतों से होते हुए नजरों से ओझल हो गया.

अर्शदीप ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने आस पास के खेतों में जंगली जानवर की खोज की. इस दौरान जंगली जानवर तो उन्हें कहीं नहीं मिला लेकिन कई स्थानों पर जानवर के फुट मार्क मिले.

अर्शदीप सिंह ने बताया कि जानवर में चीते जैसी फुर्ती थी. वहीं वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग पूरी तरह सर्तक है, लेकिन यह जानवर चीता नहीं हो सकता है क्योंकि चीता इस क्षेत्र में नहीं हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व श्रीगंगानगर क्षेत्र में एक जंगली जानवर दिखाई दिया था जो कैमरे में भी कैद हुआ था.

Trending news