सरकार का विरोध कर माउंट आबू लौट रहे थे सांसद-विधायक, बेकाबू होकर पलटे कार सवार को पहुंचाया अस्पताल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1481668

सरकार का विरोध कर माउंट आबू लौट रहे थे सांसद-विधायक, बेकाबू होकर पलटे कार सवार को पहुंचाया अस्पताल

आबूरोड मार्ग पर बेकाबू होकर एक कार पलट गई हादसे के वक्त मौके पर सांसद देवजी पटेल,रेवदर विधायक जगसी राम कोली,आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सुरक्षित रूप से कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया माउंट आबू से आबूरोड की ओर आ रही कार बीच रास्ते में ही

सरकार का विरोध कर माउंट आबू लौट रहे थे सांसद-विधायक, बेकाबू होकर पलटे कार सवार को पहुंचाया अस्पताल

Sirohi News : आबूरोड मार्ग पर बेकाबू होकर एक कार पलट गई हादसे के वक्त मौके पर सांसद देवजी पटेल,रेवदर विधायक जगसी राम कोली,आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सुरक्षित रूप से कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया माउंट आबू से आबूरोड की ओर आ रही कार बीच रास्ते में ही बेकाबू होकर पलट गई हादसे में कार में का सवार लोग फंस गए थे मौके पर सांसद देवजी पटेल एवं विधायक जगसीराम राम कोली, आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी कार सवार घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. सांसद व विधायक माउंट आबू में अयोजित जन आक्रोश यात्रा में भाग लेकर लौट रहे थे.

बता दें कि इससे पहले शनिवार को झुंझुनूं के छावसरी और केड गांव के बीच दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार गंभीर घायल हो गया. जब मंत्री राजेंद्र गुढ़ा उधर से गुजरे तो घायल सड़क पर पड़ा था. इसी बीच 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया और मंत्री राजेंद्र गुढ़ा तुरंत घायल को अपनी गाड़ी से छावसरी गांव की ओर रवाना हुए. रास्ते में 108 एम्बुलेंस मिलने पर घायल को 108 एंबुलेंस में शिफ्ट कर झुंझुनूं भेजा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की प्रशंसा की. हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की. 

Reporter- Saket Goyal

ये भी पढ़े..

पायलट के कंधे पर हाथ तो दिव्या का साथ, पूर्वी राजस्थान से मारवाड़ तक राहुल का सियासी संदेश

पूर्वी राजस्थान में राहुल की 'पायलट' बनी मीणी-गुर्जरी! क्या किरोड़ी के लिए फिर खड़ी होगी परेशानी

 

Trending news