Bikaner News: बीकानेर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर एक और बड़ी कार्यवाही की. पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो गाड़ियों को जब्त की है.
Trending Photos
Bikaner News: बीकानेर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर एक और बड़ी कार्यवाही की. पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो गाड़ियों को जब्त की है. नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया की नापासर थाना और DST बीकानेर की संयुक्त कार्रवाई में 7 लाख रुपए की अवैध देशी शराब जब्त की गई.
मुखबिर से मिली सूचना पर भारतमाला सड़क पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी जो शराब से भरी पिकअप गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही थी,को रोका गया, जिसका चालक रमेश बिश्नोई बाड़मेर निवासी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
पीछे आ रही पिकअप गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 242 पेटी अवैध वोडका व्हाइट देशी शराब पाई गई, जिनमें कुल 11,616 पव्वे शामिल थे. इस मामले में दिनेश कुमार निवासी चाडी, थाना रामसर, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया. इस सफलता में DST बीकानेर के ASI रामकरण सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र बिश्नोई की अहम भूमिका रही.
ये भी पढ़े- Rajasthan News: राजस्थान में धड़ल्ले से बिक रहा मिलावटी दूध, 97% सैम्पल्स टेस्ट में फेल
ये भी पढ़े- Bikaner News: "साईबर शील्ड" के तहत अभियान ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह का भंडाफोड़
ये भी पढ़े- Bikaner News: जाह्नवी मोदी ने मंदिर में की शादी, वीडियो वायरल , मां बोली थी उठा ले गए बाइक सवार
ये भी पढ़े- Bikaner News: दुर्गा कंवर आत्महत्या मामले में सास-ननद की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों का अनिश्चितकालीन धरना