Bundi News: बूंदी शहर में एक मेडिकल छात्र की सड़क हादसे में मौत गई थी. जिसके बाद से लगातार छात्रों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जो अब समाप्त हो गया है. परिवार का अधिकारियों के साथ समझौता हो गया है. परिवार की मांग को मान लिया गया है.
Trending Photos
Bundi News: रविवार को मेडिकल कॉलेज के छात्र नोमेश जांगिड़ की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शहर में बवाल मच गया. घटना के बाद गुस्साए मेडिकल छात्रों ने कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा. अधिकारियों के साथ समझौता होने के बाद विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया गया.
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर छात्रों से मिलने के लिए वहां पहुंचे थे. उन्होंने भी छात्र के परिवार को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने की बात को मान लिया. साथ ही सरकारी नौकरी की मांग के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इधर 6 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह के नेतृत्व में सफल बातचीत हुई और प्रदर्शन को खत्म कराया गया है.
बता दें कि नोमेश जांगिड़ और उसका साथी एलिश रविवार सुबह तालाब गांव स्थित मेडिकल कॉलेज से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बूंदी अस्पताल जा रहे थे. नवल सागर तालाब के पास तेज गति से अनियंत्रित रोडवेज बस ने दोनों को कुचल दिया. हादसे में नोमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एलिश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद छात्र कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्र हुए और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्राचार्य की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.