Pratapgarh News: नशे में धुत युवक ने डिवाइडर पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार, हादसे में गंभीर से रूप से हुआ घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618686

Pratapgarh News: नशे में धुत युवक ने डिवाइडर पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार, हादसे में गंभीर से रूप से हुआ घायल

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ शहर में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. शहर के बीच से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर टैगोर पार्क के पास हुए इस हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.

 

Pratapgarh News: नशे में धुत युवक ने डिवाइडर पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार, हादसे में गंभीर से रूप से हुआ घायल

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ शहर में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. शहर के बीच से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर टैगोर पार्क के पास हुए इस हादसे में एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. गौरतलब है कि हाई सेकेंडरी ग्राउंड से निकलते हुए एक युवक ने अपनी तेज रफ्तार कार को नशे की हालत में हाइवे के डिवाइडर पर चढ़ा दिया.

कार डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर आ गई. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. स्थिति को संभालने के लिए शहर कोतवाल दीपक बंजारा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा.

युवक शराब के नशे में था, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. घायल युवक की पहचान अजय पिता मोहनलाल मेघवाल के रूप में हुई है, जो शहर के अहीर मोहल्ले का निवासी है. हादसे में अजय को पीठ और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं. चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं नगर परिषद की ओर से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर फैले ऑइल को साफ करवाया. हादसे के बाद शहरवासियों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे मामलों पर सख्ती करनी चाहिए ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके. साथ ही, आम जनता को भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और जिम्मेदारी से वाहन चलाने की जरूरत है.

Trending news