Sikar News: पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने सालों से स्टांप ड्यूटी व सरचार्ज की राशि नहीं चुकाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई, नोटिस के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर संपत्तियों पर कुर्की की की जा रही है कार्रवाई, चार प्रकरणों में मालिकों ने जमा कराई राशि. शहर की नोजगे शिक्षा संस्थान पर करीब 34 से लाख रुपए का है बकाया, बकाया जमा नहीं करवाने पर अगले सप्ताह कुर्की कर वसूली जाएगी राजस्व राशि
Trending Photos
Rajasthan News: सीकर शहर में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की टीम में आज सालों से स्टांप ड्यूटी और सरचार्ज की राशि जमा नहीं करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. इसी के तहत पंजीयन विभाग की ओर से आज सीकर शहर के नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड, फतेहपुर रोड व घंटाघर के पास कार्रवाई की गई. जहां परिसर फ्लैट और दुकान में खींचकर उनके बाहर नोटिस चस्पा किया गया. अधिकारियों का कहना है कि इन दुकानों, फ्लैट्स और दुकानों के बकाया राशि के नोटिस से पूर्व में जारी किए गए थे लेकिन बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई जिसके चलते विभाग की ओर से कुर्की वारंट प्राप्त हुए हैं. इसके बाद विभाग की टीम की ओर से शहर में कई जगह कार्रवाई की गई. वहीं चार प्रकरणों में राशि भी जमा कराई गई है.
पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप पंजीयक सत्यवीर सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से वसूली की एमनेस्टी स्कीम चल रही है. लेकिन दो बार नोटिस जारी करने के बाद भी कई लोगों ने बकाया राशि जमा नहीं करवाई. इसके बाद विभागीय ओर से संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. विभाग को कल 25 कुर्की के वारंट प्राप्त हुए थे जिसके बाद आज सीकर शहर में फतेहपुर रोड, नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड व घंटाघर इलाके में कार्रवाई की गई. इनमें से चार प्रकरणों में राशि जमा कराई गई है.
उन्होंने बताया कि शहर की प्रतिष्ठित नौजगे शिक्षण संस्थान पर 34 लाख 23 हजार 112 रुपए का बकाया है. अगर राशि जमा नहीं करवाई गई तो अगले सप्ताह कुर्की की जाएगी और इसके बाद संपति की नीलामी कर राजस्व राशि वसूली जाएगी. अधिकारियों का कहना है की संपत्ति मालिकों ने प्रॉपर्टी के गलत दस्तावेज पेश कर स्टांप ड्यूटी बचाई थी लेकिन जब विभाग कीऔर से दस्तावेजों की जांच हुई तो गलत दस्तावेजों की जानकारी सामने आई. अब विभाग राजस्व वसूली के लिए कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Sikar News: सीकर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई