Karauli News: ऑपरेशन स्मैक आउट चलाकर नशे के सौदागरों पर पुलिस का वार, कुख्यात तस्कर दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2638146

Karauli News: ऑपरेशन स्मैक आउट चलाकर नशे के सौदागरों पर पुलिस का वार, कुख्यात तस्कर दबोचा

Karauli News: मामचारी थाना पुलिस को "ऑपरेशन स्मैक आउट" में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वांछित स्मैक तस्कर रघुवीर उर्फ भगत को गिरफ्तार किया. आरोपी से स्मैक खरीदने वाले कई अन्य तस्कर पहले ही पकड़े जा चुके हैं. पुलिस नशे के इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने में जुटी है.

 

Karauli News

Rajasthan News: मामचारी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अभियान "ऑपरेशन स्मैक आउट" के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रघुवीर उर्फ भगत पुत्र तेजराम मीणा निवासी खिरखिड़ा, थाना कुड़गांव, जिला करौली को दबोचने में सफलता हासिल की. आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे, और वह लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था.

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और एएसपी गुमना राम के निर्देशन में पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में मामचारी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रघुवीर उर्फ भगत को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने स्मैक की खरीद-फरोख्त में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे की खेप कहां से लाता था और उसे किन-किन लोगों तक पहुंचाता था.

ये भी पढ़ें- Jalore News: सांचौर पुलिस का नकली व मिलावटी घी बेचने वालों पर चला चाबुक

Trending news