Chandni Village Horror Story: झीलों का शहर कहा जानें वाला उदयपुर बेहद खूबसूरत है. लेकिन यहां की इमारतों में कई डरावनें रहस्य भी छिपे हुए हैं.
राजस्थान का उदयपुर अपनी लोक-संस्कृति और बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पॉपुलर है. यहां सैंकड़ों सेलानी सैर करने आते है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उदयपुर में कई डरावनी जगह भी हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित करती हैं.
उदयपुर शहर से कुछ दूर पर चांदनी नाम का एक गांव हैं. वहां के लोग कई डरावनी कहानियों के बारे में बताते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि चांदनी गांव में आत्माओं का साया है. इतनाही नहीं आत्माएं रात के समय सड़कों और गलियों में घूमती हुई भी दिखती हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के बाद लोग अपने घरों से नहीं निकलते हैं. आत्माएं लोगों के नाम तेज-तेज पुकारती हैं.