नीमकाथाना: चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1416898

नीमकाथाना: चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी भीषण आग, टला बड़ा हादसा

Neem Ka Thana: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत भुदोली गांव में एक महिला द्वारा चाय बनाते समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली. 

सिलेंडर में लगी भीषण आग

Neem Ka Thana: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत भुदोली गांव में एक महिला द्वारा चाय बनाते समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग की लपटें देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने पानी के टैंकर को बुलाया. सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. 

गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार भूदोली निवासी मगन कंवर की दोहिती की शादी 4 नवंबर को होने वाली है. बारात की तैयारी को लेकर महिला नीमकाथाना से कपड़े खरीदारी कर अपने घर आई थी और तभी महिला गैस सिलेंडर पर चाय बना रही थी. महिला चाय चढ़ा कर कमरे से बाहर आ गई और तभी अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. 

आग पकड़ने की सूचना पर महिला ने शोर-शराबा किया और आस-पास के लोगों को सूचना दी, जिस पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी के टैंकरों और पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल रही थी. घटना की सूचना पर नीमकाथाना दमकल भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पानी के टैंकरो और दमकल की सहयता से ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Update: राजस्थान में रात में गुलाबी सर्दी तो दिन में सता रही उमस, आने वाले दिनों में सर्दी और भी दिखाएगी अपना असर

पीड़ित महिला ने बताया कि चार नवंबर को उसके दोहती की शादी है. भात की तैयारी को लेकर वह खरीदारी कर सामान कमरे में रखा था और आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही करीब 1 लाख रूपये और गहने भी आग की चपेट में आ गए. घटना की सूचना पर सदर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

खबरें और भी हैं...

'अब बावरा हुआ मन' गाने पर वॉक करती नजर आई अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, देखें वीडियो

Railway Recruitment 2022 : राजस्थान के 10वीं पास युवाओं को रेलवे में मिलेगी नौकरी, 24 साल तक के युवा ही करें आवेदन

Rajasthan IAS Transfer List: सरकार ने दिया आईएएस कपल्स को दिवाली गिफ्ट, अब टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की दूरियां कम

Trending news