Khatu Shyam Ji Mela 2025: खाटू नगरी में बाबा श्याम का लक्खी मेला लगने वाला है. इस लक्खी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पूरे भारत से खाटू नगरी आते हैं.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji Mela 2025: राजस्थान की खाटू नगरी में बाबा श्याम का लक्खी मेला लगने वाला है, जिसको लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही हैं. फाल्गुन लक्खी मेला खाटू श्याम मंदिर द्वारा आयोजित होने वाला सबसे प्रमुख त्योहार है.
इस लक्खी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पूरे भारत से खाटू नगरी आते हैं. इसके साथ ही विदेशी लोग भी बाबा श्याम के मेले के रंग देखने यहां आते हैं.
बाबा के मेले के दौरान रींगस से खाटू तक श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे लगे होते हैं. इस दौरान आपको बहुत सारे श्याम भक्त बाबा के जयकारे लगाते, निशान हाथ में लेकर पद यात्रा करते हुआ दरबार पहुंचते हैं.
कहा जा रहा है कि इस बार मेले में 60 लाख से ज्यादा श्याम भक्त आ सकते हैं. मेले की सारी व्यवस्थाओं को प्रशासन के सहयोग से श्री श्याम मंदिर कमेटी संभालेने वाली है.
इस साल 2025 में खाटू में बाबा श्याम का लक्खी मेला 12 दिन का होने वाला है, जो 28 फरवरी से 11 मार्च तक लगने वाला है. इस वार्षिक फाल्गुन मेले के लिए मंदिर कमेटी की तैयारियां काफी दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं. ये मेला दस दिन तक लगातार चलता है. मंदिर से
प्रमुख त्यौहार में फाल्गुन मेला सबसे बड़ा है, जो फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से शुरू होकर द्वादशी तक चलता है. एकादशी बाबा का सबसे मुख्य दिन होता है.
कहा जाता है कि बाबा श्याम की शीश फाल्गुन की एकादशी को श्याम कुंड वाली जगह पर मिला था और द्वादशी को इन्होंने भगवान कृष्ण को अपने शीश का दान दिया था. इसी के चलते बाबा का लक्खी मेला फाल्गुन महीने की द्वादशी तक लगता है.