Jaisalmer News: भारत-पाक बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, जवान 24 घंटे करेंगे सीमा पर रहेगे चौकस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612159

Jaisalmer News: भारत-पाक बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, जवान 24 घंटे करेंगे सीमा पर रहेगे चौकस

Jaisalmer News: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर जहां देश भर में तैयारियां जोरों पर चल रही है ऐसे में बॉर्डर की सुरक्षा की रखवाली का जिम्मा बीएसएफ बड़ी ही चौकसी से कर रही है. बीएसएफ ने आज 22 जनवरी से हाई अलर्ट घोषित कर दिया है.

Jaisalmer News: भारत-पाक बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू, जवान 24 घंटे करेंगे सीमा पर रहेगे चौकस

Jaisalmer News: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर जहां देश भर में तैयारियां जोरों पर चल रही है ऐसे में बॉर्डर की सुरक्षा की रखवाली का जिम्मा बीएसएफ बड़ी ही चौकसी से कर रही है. बीएसएफ ने आज 22 जनवरी से हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. 

आज से 29 जनवरी तक भारत-पाक सरहद पर बीएसएफ ऑपरेशन सर्द हवा चलाएगी. इस ऑपरेशन के तहत कड़ाके की ठंड में सरहद पर छाए घने कोहरे और तीर के समान चुभने वाली ठंडी हवाओं के बीच सरहद के रखवाले हाई अलर्ट पर रहेंगे. ताकि देश के वाशिंदे शुकुन से रह सके. वहीं पाकिस्तान की ओर से कोई नापाक हरकत न हो, जो कि देश की सुरक्षा में आंच डाल सके.

इस अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान सीमा चौकियो पर दिन-रात रहकर जहां चौकसी करते हुए नजर आते हैं. वहीं ठंड के दिनों में घुसपैठिये ठंड का फायदा उठाकर सेंधमारी ना कर ले इसको लेकर 24 घंटे सरहद पर चौकसी को बढ़ाया जाता है.

आधुनिक हथियारों के साथ 24 घंटे जवान सीमा की पहरेदारी करते हुए नजर आते हैं. सीमा पर पैदल जवानों, वाहनों के साथ, रेगिस्तान के जहाज कहलाए वाले ऊंटों पर सवार होकर गस्त की जाती है. वहीं अवांछनीय हरकत को रोकने और सीमा पार से घुसपैठ जैसे किसी भी नापाक मंसूबे को फेल करने के लिए सुरक्षा प्रबंध को बढ़ाया जाता है.

Trending news