Jaipur News: डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया अचानक पहुंचे बगरू, रात्रि गश्त कर रहे पुलिस मित्रों से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612129

Jaipur News: डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया अचानक पहुंचे बगरू, रात्रि गश्त कर रहे पुलिस मित्रों से की मुलाकात

Jaipur News: DCP जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया यूं तो अपराध ओर अपराधियों के प्रति अपने सख्त रवैए के लिए जाने जाते हैं. बीती रात बगरू कस्बे में गश्त कर रहे पुलिस मित्रों को डीसीपी का एक आदर्श कप्तान वाला रूप भी देखने को मिला.

Jaipur News: डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया अचानक पहुंचे बगरू, रात्रि गश्त कर रहे पुलिस मित्रों से की मुलाकात

Jaipur News: DCP जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया यूं तो अपराध ओर अपराधियों के प्रति अपने सख्त रवैए के लिए जाने जाते हैं. बीती रात बगरू कस्बे में गश्त कर रहे पुलिस मित्रों को डीसीपी का एक आदर्श कप्तान वाला रूप भी देखने को मिला. 

मंगलवार रात करीब एक बजे जब डीसीपी अपनी जिला गश्त सुपरविजन के दौरान अचानक बगरू कस्बे में पहुंचे और डाकबेल पुलिया के पास लिंक रोड पर रात्रि गश्त कर रहे पुलिस मित्रों से मुलाकात की. डीसीपी को अपने बीच पाकर एक बार तो पुलिस मित्र भी अचंभित रह गए. 

इस दौरान डीसीपी बुडानिया में पुलिस मित्र टीम से कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा की. रात्रि गश्त के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में दिशा निर्देश भी दिए. डीसीपी ने अपने फेसबुक पेज पुलिस मित्रों से हुई इस मुलाकात की तस्वीरें और अपने विचार साझा करते हुए कि बगरू पुलिस मित्र टीम द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा की जमकर तारीफ की है.

उन्होंने कहा कि इनसे मुलाकात सुकून देती है कि आमजन पुलिस के साथ भरोसा कायम कर सकता है. पुलिस मित्र टीम के सदस्यों ने भी डीसीपी से अचानक हुई इस मुलाकात को प्रेरणादायक और हौंसला बढ़ाने वाली मुलाकात बताया.

Trending news